deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

CDO की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन ऑफिस ना चलाने पर 37 विभागों के 380 अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन रोका

Chikheang 2025-11-28 10:07:16 views 561

  



जागरण संवाददाता, मेरठ। ई-आफिस न चलाकर पत्रावलियों में काम करने वाले 37 विभागों के 380 अधिकारियों और कर्मचारियों के नवबंर महीने के वेतन के भुगतान पर मुख्य विकास अधिकारी ने रोक लगा दी है।

इन सभी ने पिछले तीन महीने से इस व्यवस्था का पालन नहीं किया। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर उन्होंने यह कार्रवाई की है। इन सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को भी नोटिस जारी करके उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

क्या बोले मुख्य विकास अधिकारी?

मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सभी विभागों के कामकाज को ई-आफिस के माध्यम से संचालित कराने का आदेश दिया है। जिसके तहत कोई भी पत्रावली ई-आफिस सिस्टम के माध्यम से ही एक पटल से दूसरे पटल पर जाएगी और अधिकारियों के पास पहुंचेगी। अधिकारी भी वहीं से उक्त पत्रावली के संबंध में आदेश जारी कर देंगे।

सीडीओ ने बताया कि 21 अगस्त से 20 नवंबर तक तीन महीने की समीक्षा में पाया गया कि कुल 37 विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों ने इस अवधि में न तो लागिन किया और न ही किसी पत्रावली का मूवमेंट किया। उन्होंने बताया कि 37 विभागों के ऐसे 380 कर्मचारियों और अधिकारियों का नवंबर महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। साथ ही विभागाध्यक्ष को भी नोटिस जारी करके जवाब तलब किया गया है।

इन विभागों के प्रमुखों का मांगा स्पष्टीकरण

1. बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

2. सीएमओ

3. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

4. सहायक निबंधक सहकारिता

5. जिला समन्वयक एनआरएलएम

6. जिला विकास अधिकारी

7. उप निदेशक कृषि

8. डीएफओ

9. डायट मवाना
10. जिला कृषि अधिकारी

11. जिला आडिट अधिकारी

12. जिला कमांडेंट होमगार्ड

13. जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी

14. जिला उद्यान अधिकारी

15. जिला विद्यालय निरीक्षक

16. जिला खादी और ग्रामोद्योग

17. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

18. जिला पंचायत राज अधिकारी

19. जिला कार्यक्रम अधिकारी

20. समाज कल्याण अधिकारी

21. जल निगम ग्रामीण अधिशासी अभियंता

22. जल निगम शहरी अधिशासी अभियंता

23. पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक्सईएन

24. पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एक्सईएन

25. ग्रामीण अभियंत्रण एक्सईएन

26. नलकूप खंड पूर्व एक्सईएन

27. जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक

28. सिंचाई कार्यशाला

29. लघु सिंचाई

30. जिला ग्राम्य विकास अभिकरण

31. आलू अनुसंधान केंद्र

32. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी

33. समग्र शिक्षा अभियान

34. मृदा संरक्षण अधिकारी

35. जिला पंचायत कार्यालय

36. खंड शिक्षा अधिकारी मवाना और मेरठ

37. खंड विकास अधिकारी दौराला, हस्तिनापुर, जानी, खरखौदा, माछरा, मवाना, मेरठ, परीक्षितगढ़, रजपुरा, रोहटा, सरधना, सरुरपुर खुर्द।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
130217