deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Dil Chahta Hai के लिए आमिर खान नहीं थे पहली पसंद, एक फैसला बर्बाद कर सकता था सैफ का करियर

LHC0088 2025-11-27 13:55:27 views 615

  

दिल चाहता है में आमिर और प्रीति जिंटा (फोटो- इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। कुछ फिल्में यादगार बन जाती हैं और उनके बनने की कहानी और भी दिलचस्प होती है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म \“दिल चाहता है\“ से जुड़ी कई कहानियां सामने आती रहती हैं। उस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना के पात्रों के बीच की दोस्ती को खासा पसंद किया गया था। हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि आमिर और सैफ इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कई युवा इस फिल्म से इसलिए भी खुद को जोड़ पाए क्योंकि इसमें दिखाई गई आकाश, सिद्धार्थ और समीर की कहानी बेहद प्रासंगिक थी। हममें से कई लोग उन चीजों से गुजरे हैं जिनसे ये किरदार गुजरे थे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर सैफ अली खान और आमिर खान की जगह किसी और कलाकार को कास्ट किया जाता तो \“दिल चाहता है\“ कैसी बनती?

यह भी पढ़ें- 10 साल बाद कमबैक के लिए तैयार Aamir Khan के भांजे, छह साल छोटी एक्ट्रेस संग फरमाएंगे रोमांस
किसे कास्ट करना चाहते थे फरहान

फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने अब इस बारे में बात की और बताया कि इस फिल्म को लेकर सबसे पहले उनके दिमाग में क्या ख्याल आया था। इस पर बात करते हुए सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि उस समय मेरे दिमाग में एक ड्रीम कास्ट थी, जिसे मैं चाहता था, लेकिन वह हो नहीं पाई। मैं अक्षय खन्ना, ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन के साथ ये फिल्म बनाना चाहता था। उस वक्त ऋतिक और अभिषेक ने फिल्मों में कदम नहीं रखा था, लेकिन पता था कि वे अपनी पहली फिल्मों पर काम कर रहे थे। तो मैंने सोचा कि इन तीनों को एक साथ लेना कमाल का होगा।

  

हालांकि दोनों अभिनेताओं ने यह फिल्म ठुकरा दी। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि आमिर हां कह देंगे। मैंने लगभग सभी से संपर्क किया था, लेकिन कोई भी मल्टीहीरो फिल्म करना नहीं चाहता था। बाद में यह सुपर हिट हुई।

यह भी पढ़ें- शादीशुदा आमिर खान के प्यार में पागल थीं Kiran Rao, राजघराने की लाड़ली से ऐसे लड़े \“भुवन\“ से नयन!
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126493