deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

हैदराबाद पुलिस ने नकली IPS ऑफिसर को किया गिरफ्तार, सरकारी अधिकारी बनकर जिम मालिक से लूटे ₹10 लाख

cy520520 2025-11-27 13:47:21 views 519

Hyderabad: फिल्म नगर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को IPS या IAS अधिकारी या फिर किसी सरकारी विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। लोगों को भरोसा दिलाने के लिए, आरोपी अपने साथ गनमैन भी रखता था और अपनी गाड़ी पर सायरन भी लगाकर चलता था, ताकि सबको लगे कि वह कोई बड़ा अधिकारी है।



DCP (वेस्ट जोन) सीएच श्रीनिवास ने कहा कि 39 वर्षीय बथिनी शशिकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथी प्रवीण और विमल फरार हैं। यह गिरफ्तारी एक जिम मालिक की शिकायत पर की गई, जिसने आरोपी के हाथों 10 लाख रुपये गंवाए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से कई फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं, जिनमें खुद को IAS या IPS अधिकारी या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का अधिकारी बताया गया था। इसके अलावा, अन्य जाली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।



शशिकांत ने पीड़ित के जिम में दाखिला लिया और खुद को एक अंडरकवर IPS अधिकारी बताकर मुफ्त सेवाएं लीं। इस झूठी पहचान का इस्तेमाल करके, उसने कई लोगों से संपर्क बनाए और उनसे सरकारी जमीन हासिल करने या आपराधिक मामलों में राहत दिलाने का वादा करके पैसे ऐंठे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/accused-muzammil-made-a-big-revelation-saying-dr-shaheen-is-not-my-girlfriend-but-my-wife-article-2294816.html]Delhi car Blast case: आरोपी मुजम्मिल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- \“डॉ. शाहीन गर्लफ्रेंड नहीं मेरी पत्नी है\“
अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 9:13 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pan-masala-kamla-pasand-owner-s-daughter-dipti-chaurasia-committed-suicide-watch-video-to-know-the-whole-story-of-kamla-pasand-controversy-videoshow-2294723.html]कहानी Kamala Pasand की
अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 1:41 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/deepti-chaurasia-husband-used-to-beat-my-sister-brother-serious-allegations-kamla-pasand-owner-harpreet-article-2294697.html]Deepti Chaurasia: \“सास और पति बहन को मारते थे\“; दीप्ति चौरसिया के भाई का संगीन आरोप, कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू की खुदकुशी पर सवाल!
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:10 PM

जिम मालिक के मामले में, शशिकांत ने तेलंगाना इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (TGIIC) की जमीन खरीदने में मदद का वादा किया।



उसने एक जाली पत्र भी जारी किया। जब पीड़ित ने TGIIC कार्यालय से संपर्क किया, तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। वह पहले ही 10 लाख रुपये का भुगतान कर चुका था। एक अन्य मामले में, एक पीड़ित ने 8 लाख रुपये गंवा दिए,“ श्रीनिवास ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा। शशिकांत अक्सर जिम से अचानक निकल जाता था, मालिक को बताता था कि उसे एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन या छापे के लिए बुलाया गया है।



मुख्य आरोपी के साथ हमेशा प्रवीण और विमल रहते थे, जो उसके गनमैन के रूप में काम करते थे। वे सार्वजनिक रूप से वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल यह धारणा बनाने के लिए करते थे कि वे आधिकारिक गतिविधियों का समन्वय कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शशिकांत गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना पता बदलता रहा, जब तक कि आखिरकार मंगलवार को उसे पकड़ नहीं लिया गया। पूछताछ के दौरान, अधिकारियों को पता चला कि प्रवीण और विमल पूर्व CRPF कर्मी हैं, जिनके पास तमिलनाडु में जारी सशस्त्र लाइसेंस थे।



पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि शशिकांत ने और भी पीड़ितों को ठगा होगा।



यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: \“दूसरों को लेक्चर देने का कोई नैतिक आधार नहीं\“; राम मंदिर ध्वजारोहण पर भारत का पाकिस्तान पर पलटवार, जानें- क्या है मामला
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
125711