सोनीपत-गुरुग्राम रूट पर रोडवेज विभाग ने बदलाव किया है। फाइल फोटो  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, सोनीपत। रोडवेज विभाग ने सोनीपत-गुरुग्राम रूट पर बस सेवा में बड़ा बदलाव किया है। अब गुरुग्राम से बसें सीधे सोनीपत जाने के बजाय चंडीगढ़ वापस आएंगी।  
 
इस बदलाव से गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है, लेकिन गुरुग्राम से सीधे सोनीपत लौटने वालों की परेशानी बढ़ गई है। अब उन्हें दिल्ली होकर सोनीपत जाना होगा।  
 
  
 
सितंबर में यात्रियों की मांग पर सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई थी। यह बस द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते सीधे गुरुग्राम जाती थी। नवरात्रि के दौरान यह सेवा खास तौर पर लोकप्रिय रही, क्योंकि इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुग्राम स्थित माता शीतला मंदिर में दर्शन के लिए आते थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
यात्रियों की सुविधा के लिए विभाग ने इस रूट पर एक एसी बस भी शुरू की, जिससे यात्रा और भी आरामदायक हो गई। रोडवेज के सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र दुग्गल ने बताया कि अगर यात्रियों की संख्या और बढ़ी तो जल्द ही अतिरिक्त एसी बसें शुरू की जाएंगी।  
 
हालांकि, रूट परिवर्तन से सोनीपत-गुरुग्राम के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। |