deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

शहनाई की गूंज के बीच मातम का शोर, पुत्री की विदाई के बाद मां की रोते-रोते टूट गईं सांसें

Chikheang 2025-11-27 02:07:02 views 546

  

मां की मौत पर बिलखती पुत्री दुर्गा। जागरण



जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। बड़े नाजों से पाल पोसकर बेटी को बड़ा किया। अच्छा वर देखकर शुक्रवार रात गेस्ट हाउस में हंसी-खुशी उसका विवाह कराया। शनिवार सुबह घर से बेटी की विदाई के बाद रो-रोकर मां ऐसी बेहाल हुई कि उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन उन्हें नर्सिंगहोम ले गए, जहां कुछ देर बाद मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मुहल्ला कटरा बू अली खां निवासी दूध विक्रेता सूरज यादव की पुत्री दुर्गा का विवाह समारोह शुक्रवार रात मुहल्ला साहबगंज नारायनदास स्थित बंधन वाटिका में हुआ। तड़के भांवरें पड़ने के बाद सूरज की 48 वर्षीय पत्नी सुमन यादव विदाई के लिए लाड़ली बेटी दुर्गा को घर ले गईं। दूल्हा विजय यादव भी अपने स्वजन के साथ गेस्ट हाउस से विदा कराने सूरज के घर पहुंचे।
शादी के जोड़े में ही वापस

सुबह 8:45 बजे दुर्गा की विदाई हुई। इस दौरान मां सुमन की रो-रोकर तबीयत बिगड़ गई। स्वजन ने पहले तो उन्हें संभालने का प्रयास किया, अचेत होने पर उन्हें मुहल्ला मजीद स्ट्रीट स्थित नर्सिंगहोम ले जाया गया। वहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। मां की मौत की खबर मिलते ही दुर्गा शादी के जोड़े में ही पति विजय के साथ मायके पहुंची तो चीखपुकार मच गई।

  
चीख पुकार सुनकर हर कोई रो पड़ा

मायके पहुंची दुर्गा मां के शव को देख चीख पड़ी। बार-बार मां को पुकारती तो कभी उनके चेहरे को देखती। बेटी के इस विलाप को देख वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम थीं। परिवार वाले बेटी को चुप कराते लेकिन उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

  
इधर, औरैया में गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान गश खाकर गिरा रिश्तेदार, मौत

बहन के यहां शादी में गए किसान हरगोविंद दीक्षित को चक्कर आया और वह गश खाकर गिर गए। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। घटना औरैया-दिबियापुर मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में शुक्रवार को जयमाला के दौरान हुई। उनके बड़े भाई श्रीकांत दीक्षित ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- Delhi Blast: कानपुर में ATS, NIA और IB को मिला अहम सुराग, दिल्ली धमाके के बाद 132 संदिग्ध लोग परिवार सहित गायब

यह भी पढ़ें- औरैया में गम में बदलीं खुशियां! बहन के घर शादी समारोह में गया था भाई, जयमाल के समय हुई मौत
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
129547