deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Weekly Numerology Horoscope: इस मूलांक को क्रिएटिव काम से होगा फायदा, बढ़ेगा आत्मविश्वास

LHC0088 11 hour(s) ago views 87

  

पढ़ें साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल।



भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल में माना जा रहा है कि जो लोग कम्युनिकेशन, कंटेंट क्रिएशन, लीडरशिप, टीचिंग, मीडिया या किसी भी क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उनके लिए यह हफ्ता खास तौर पर मददगार और प्रेरणादायी रहेगा। ऐसे में चलिए पढ़ते जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए यह सप्ताह कैसा गुजरने वाला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

साप्ताहिक अंकज्योतिष राशिफल नंबर 7

(जिनका जन्म 7, 16, 25 को हुआ है)

  

  

इस हफ्ते आप सामान्य से ज्यादा सामाजिक महसूस कर सकते हैं। यूनिवर्सल नंबर 3 की ऊर्जा आपको भीतर की बातें दबाने के बजाय साझा करने के लिए प्रेरित करेगी। बातचीत से मन को राहत और साफ समझ मिलेगी।

  • करियर: रिसर्च प्रेजेंटेशन, प्लानिंग या आध्यात्मिक/क्रिएटिव काम के लिए अच्छा समय। कोई अनपेक्षित आइडिया आपके लंबे समय के रास्ते को दिशा दे सकता है।
  • लव लाइफ: नरमी से अपनी बात कहें। चुपचाप सोचते रहना गलतफहमियां बढ़ा सकता है, खुलकर बात करें, तभी तालमेल बना रहेगा।
  • हेल्थ: मन को स्थिरता चाहिए। हल्का-फुल्का सामाजिक समय और साथ में ध्यान आपको संतुलन में रखेगा।
  • शुभ रंग: सफेद
  • शुभ अंक: 2
  • साप्ताहिक संकल्प: “मैं अपनी सच्चाई शांत और आत्मविश्वास के साथ व्यक्त करता/करती हूं।“


साप्ताहिक अंकज्योतिष राशिफल नंबर 8

(जिनका जन्म 8, 17, 26 को हुआ है)

  

इस हफ्ते आपकी मजबूत और अधिकार करने वाली ऊर्जा यूनिवर्सल नंबर 3 की हल्की, एक्सप्रेसिव वाइब से नरम होती दिखेगी। यह सप्ताह सिखाएगा कि शब्दों का इस्तेमाल दबाव डालने के बजाय समझाने और प्रेरित करने के लिए कैसे किया जाए।

  • करियर: लीडरशिप कम्युनिकेशन, फाइनेंशियल बातचीत या पब्लिक स्पीकिंग के लिए बेहतरीन समय। आपकी साफ और मजबूत बात कही जाने की शैली लोगों का सम्मान दिलाएगी।
  • लव लाइफ: अपनी भावनाएं ज्यादा खुलकर बताएं, आपका पार्टनर भावनात्मक गर्माहट चाहता है। इस हफ्ते आपकी सच्चाई और कोमलता ही आपकी ताकत बनेगी।
  • हेल्थ: तनाव कम करने के लिए गहरी सांसों का अभ्यास करें। संतुलित आहार ऊर्जा को स्थिर रखेगा।
  • शुभ रंग: मैरून
  • शुभ अंक: 4
  • साप्ताहिक संकल्प: “मेरे शब्द बुद्धि, ताकत और करुणा लिए हुए हैं।“


साप्ताहिक अंकज्योतिष राशिफल नंबर 9

(जिनका जन्म 9, 18, 27 को हुआ है)

  

यह हफ्ता आपकी भावनाओं को व्यक्त करने और क्रिएटिविटी को बढ़ाने वाला है। आपकी दयालु और संवेदनशील ऊर्जा सप्ताह 48 की हल्की-फुल्की खुशनुमा वाइब के साथ खूबसूरती से मेल खाएगी।

करियर: सोशल वर्क, लीडरशिप, काउंसलिंग, मीडिया या क्रिएटिव फील्ड के लिए अच्छा समय। आपकी बातें किसी को गहराई से प्रेरित कर सकती हैं।
लव लाइफ: दिल से बात करें। भावनाओं को दबाने के बजाय व्यक्त करने से रिश्तों में हीलिंग जल्दी होगी।
हेल्थ: भावनाओं को बाहर निकालना आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा। जर्नलिंग, लिखना या कोई कला से जुड़ा कार्य आपके लिए थेरेपी की तरह काम कर सकता है।
शुभ रंग: पर्पल
शुभ अंक: 7
साप्ताहिक संकल्प: “मैं करुणा, उद्देश्य और आत्मविश्वास के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करता/करती हूं।“

निष्कर्ष -

सप्ताह 48 में क्रिएटिविटी, स्पष्टता और भावनात्मक खुलापन एक नई ताजगी लेकर आ रहा है। यूनिवर्सल नंबर 3 हमें प्रेरित करता है कि हम अपनी बात सच्चाई से कहें, दिल से जुड़ें और अपनी अंदरूनी आवाज को विकास और सामंजस्य का साधन बनाएं।

याद रखें, आप जो व्यक्त करते हैं, वही आपकी हकीकत बनता है। इस हफ्ते आपके शब्दों में ताकत, आकर्षण और पॉजिटिव बदलाव लाने की क्षमता है। प्यार से बोलें, क्रिएटिविटी से काम करें और अपनी अंदर की रोशनी को खुलकर चमकने दें।

यह साप्ताहिक अंकज्योतिष भविष्यफल Astropatri.com की विशेषज्ञ अंकज्योतिषी भानुप्रिया मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है। फीडबैक के लिए संपर्क करें: hello@astropatri.com
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126574