deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Dehradun News: जाम ने किरकिरा किया संडे का मजा, सुबह से लेकर शाम तक लोग रहे फंसे; रेंग-रेंगकर चले वाहन

LHC0088 2025-11-27 01:39:37 views 909

  

रविवार को दून के मुख्य बाजार पलटन बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। वहीं, दोपहर के समय प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास लगा लंबा जाम। जागरण



जागरण संवाददाता, देहरादून: रविवार को लोग सुकून से परिवार के साथ घूमने फिरने निकलते हैं, लेकिन चौतरफा लगे जाम ने संडे का मजा किरकिरा कर दिया। लोग सुबह से शाम तक जाम में फंसे रहे, कई जगह तो लो आधा घंटा एक ही जगह पर खड़े रहे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सुबह से ही बाजारों व मुख्य मार्गों पर बढ़ी भीड़ ने हालात बिगाड़ दिए। दोपहर तक स्थिति यह हो गई कि कई इलाकों में वाहन रेंग-रेंगकर चलने लगे। शहर के प्रमुख चौराहे घंटाघर, राजपुर रोड, लैंसडोन चौक, चकराता रोड, हरिद्वार रोड व जोगीवाला में लंबा जाम लगा रहा।

जाम का मुख्य कारण शहर में बड़े आयोजन भी रहे। एक तरफ जहां कांग्रेस की रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता जगह-जगह कांग्रेस भवन पहुंचे, वहीं दूसरी ओर कई स्कूलों में यूकेएसएसएससी की प्रतियोगी परीक्षा थी। इसी तरह रेंजर्स ग्राउंड में मेला लगा हुआ है।

  

रविवार को छुट्टी के कारण बड़ी संख्या में लोग मेला देखने के लिए पहुंचे और वाहन सड़क किनारे ही खड़े कर दिए। आम दिनों में रविवार को इसी ग्राउंड में संडे बाजार लगता है, लेकिन ग्राउंड में मेला लगने के कारण कईयों ने अपनी दुकानें बाहर ही लगा दी, जिसके कारण जाम की समस्या और भी बढ़ गई।

  
पलटन बाजार में पैर रखने की जगह नहीं मिली

यही हाल कुछ पलटन बाजार का रहा। संडे मार्केट न लगने के कारण खरीदार पलटन बाजार में शापिंग करने के लिए उमड़ पड़े। स्थिति यह रही कि बाजार में पैर रखने के लिए जगह नहीं मिली।

पुलिस की ओर से दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर कोई रोक नहीं लगाई गई, जिसके कारण इन वाहनों के कारण लंबा जाम लगा रहा। मच्छी बाजार में एक एंबुलेंस करीब आधा घंटा फंसी रही, जिसमें शव रखा हुआ था।

  
मसूरी जाने वाले पर्यटक भी जाम में फंसे

जाम का असर केवल शहर के अंदर ही नहीं रहा बल्कि मसूरी रोड पर भी लंबा जाम देखने को मिला। शनिवार व रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए मसूरी पहुंचते हैं।

कई पर्यटक ऐसे होते हैं जोकि शुक्रवार व शनिवार को मसूरी घूमने के बाद रविवार को वापस होते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में वाहन आने व जाने के कारण सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी देरी हुई।

  
रैली व पेपर में व्यस्त रही पुलिस, जाम की तरफ नहीं दिया ध्यान

शहर के चौराहे व तिराहों पर पुलिस भी कम ही देखने को मिली। पुलिस के लिए कांग्रेस की रैली व पारदर्शी परीक्षा करवाना बड़ी चुनौती थी, ऐसे में यातायात की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में पूरे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

कई जगह दुपहिया वाहन चालकों ने जाम से निकलने के लिए फुटपाथ का इस्तेमाल किया। 10 से 15 मिनट का रास्ता तय करने में एक से डेढ़ घंटा लग गया। कुछ वाहन चालक तो ऐसे थे जो परिवार सहित घूमने के लिए निकले लेकिन जाम में फंसने के कारण उनकी पूरी योजना धरी की धरी रह गई।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126228
Random