deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

21 महीने और 340 करोड़, 26/11 हमले के बाद रतन टाटा ने ऐसे संवारा था होटल ताज, इंच-इंच पर खर्च किया पैसा

cy520520 2025-11-26 18:07:44 views 683

  



नई दिल्ली। 26/11, यह वह तारीख है जिसे हिंदुस्तान के इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता है। 26 नवंबर 2008 में पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को लहू लुहान कर दिया था। इस भीषण आतंकी हमले में आतंकियों ने CST, होटल ताज और ओबेरॉय समेत कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया। होटल ताज में घुसे आतंकियों से मुठभेड़ 3 दिन तक चली इसलिए जब भी 26/11 हमले की बात होती है तो होटल ताज की तस्वीरें जहन में आ जाती हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

100 साल से मुंबई की शान ताज महल पैलेस होटल को आतंकियों ने गोला-बारूद और आगजनी से बड़ा नुकसान पहुंचाया था। इस हमले के बाद रतन टाटा ने फिर से होटल का रेनोवेशन कराया और इसे सजाया व संवारा। क्या आपको अंदाजा है कि 26/11 मुंबई हमले के बाद होटल ताज के रेनोवेशन पर टाटा समूह ने कितना रुपया खर्च किया था।
एक महीने में पूरा हुआ रेनोवेशन

26/11 हमले के बाद होटल ताज के रेनोवेशन का काम शुरू हुआ और इसे पूरा होने में 21 महीने लगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, ताज होटल के पुनर्निर्माण पर करीब 38 मिलियन डॉलर खर्च किए गए। 26/11 के हमले में होटल के हेरिटेज विंग को भारी नुकसान पहुंचा था।

रेनोवेशन प्रोजेक्ट के तहत, भव्य बॉलरूम के लौह स्तंभों को सुनहरा रंग दिया गया, लक्ज़री सुइट्स को पूरी तरह से रिनोवेट किया गया। इतना ही नहीं इस तरह के हमले से बचने के लिए होटल की सुरक्षा व्यवस्था को भी एडवांस किया गया, ताज महल पैलेस में अब आधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम है।
रतन टाटा का वो वादा

ताज महल पैलेस के पुनः उद्घाटन से पहले एक इंटरव्यू में रतन टाटा, जिन्होंने होटल के प्रत्येक इंच के निर्माण का वादा किया था, ने कहा था: “यह प्रमुख संपत्ति, आदरणीय ओल्ड लेडी, उसी गौरव, उसी वैभव के साथ पुनः खुलने जा रही है जो 100 वर्षों से अधिक समय से है।“

ये भी पढ़ें- कौन है Leopold Cafe का मालिक, जिस पर 26/11 में बरसाई गई थीं गोलियां; 154 साल पहले विदेशियों ने किया था शुरू

रतन टाटा ने इस पुनर्निर्मित होटल को 26/11 हमले में मारे गए लोगों को समर्पित किया था। 2009 में, उन्होंने एक 12 फुट ऊंचे स्मारक का अनावरण किया था, जिस पर हमले में मारे गए 31 कर्मचारियों और मेहमानों के नाम दर्ज हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124296
Random