ट्रेडिंग के लिए आए लिंक से जुड़ने पर कटे 2.06 लाख।
संवाद सूत्र, मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण को आनलाइन ट्रेडिंग के लिए भेजा गया, जिसमें खाता बनाने के साथ ही ग्रामीण ने पैसे भी जमा कर लिए। आरोप है कि इसी बीच लिंक के बनाया गया खाता बंद हो गया और उसकी वजह से करीब दो लाख रुपये भी फंस गए। ठगी का एहसास होने पर ग्रामीण ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना असमोली क्षेत्र में गांव गुमसानी निवासी विनोद कुमार राघव ने पुलिस काे तहरीर दी है, जिसमें बताया कि वह आनलाइन ट्रेडिंग कर शेयर खरीदते बेचते हैं। उन्होंने बताया कि करीब करीब तीन माह पहले उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल आयी, जिसमें कॉल करने वाले ने उन्हें फायदा देने वाले शेयर के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति काल के साथ साथ चैट भी करता था और अलग अलग कंपनी के फायदे वाले शेयर के बारे में बताता था, लेकिन मैंने उसकी कोई बात नहीं सुनी और उसके द्वारा बताई गई कंपनी को ट्रैक करता रहा तो देखा कि उसमें फायदा हो रहा था।
विनोद कुमार ने बताया कि लंबे समय तक ट्रेक करने के बाद मैं उनकी बातों में आ गया। इस पर उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लिंक भेजा गया, जिसके माध्यम से मेरा एक खाता बन गया। आरोप है कि वहां से ट्रेडिंग करने लगे और उसके लिए उसमें दो लाख छह हजार रुपये भी एड कर लिए थे।
आरोप है कि 21 अगस्त को अचानक वह रकम उनके उस खाते से कट गई और लिंक से बनाया गया खाता भी बंद हो गया। इसके बाद जानकारी करने का काफी प्रयास किया, लेकिन उस अज्ञात व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
बाद में ठगी का एहसास होने पर वह थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में करंट की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम |