बांग्लादेश के सामने फेल हुई पाकिस्तान की बल्लेबाजी। फाइल फोटो  
 
  
 
  
 
 कोलंबो, प्रेट्र। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए महिला वनडे विश्व कप के अपने पहले मैच में गुरुवार को पाकिस्तान को 38.3 ओवर में 129 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश के लिए 20 साल की तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ओमाइमा सोहेल और दिग्गज बल्लेबाज सिदरा अमीन को खाता खोले बिना ही आउट करके पाकिस्तान को करारे झटके दिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
पाकिस्तान का स्कोर पहले ओवर के बाद दो रन पर दो विकेट था। बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने प्रारंभक बल्लेबाज मुनीबा अली (17) और रमीन शमीम (23) को पावरप्ले के ओवरों के ठीक बाद पवेलियन भेजा। पाकिस्तान का स्कोर पावरप्ले के ओवरों के बाद दो विकेट पर 41 रन था। अपने कैरियर का 27वां वनडे खेल रही मारूफा ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की।  
लड़खड़ाई पाकिस्तान की पारी  
 
उन्होंने पहले भीतर की ओर आती फुललेंथ गेंद पर ओमाइमा का लेग स्टम्प उखाड़ दिया और अगली गेंद पर सिदरा का कीमती विकेट लिए। फॉर्म में चल रही सिदरा शॉट लगाने की कोशिश में चूकी और गेंद उनके लेग स्टम्प पर जा लगी। पाकिस्तान की दूसरी प्रारंभिक बल्लेबाज मुनीबा ने चौथे ओवर में स्पिनर निशिता अख्तर निशि को दो चौके लगाये लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सकी।  
 
  
30वें ओवर में पूरे किए 100 रन  
 
पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन हो गया। रमीन शमीम भी दो ओवर बाद आउट हो गई। पाकिस्तान का स्कोर 14वें ओवर के बाद चार विकेट पर 47 रन था। पाकिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और बांग्लादेश के गेंदबाजों को कोई डटकर नहीं खेल सका। पाकिस्तान ने 100 रन 30वें ओवर में पूरे किए। पाकिस्तान की पूरी पारी में 14 चौके लग सके जिनमें से चार पावरप्ले में लगे।  
 
  
कमेंट्री पर मचा बवाल  
 
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कमेंटेटर पीओके को आजाद कश्मीर कह रही हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज बल्लेबाजी करने आईं तो कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने उन्हें आजाद कश्मीर की खिलाड़ी कह दिया। इस टिप्पणी पर फैंस भड़क उठे और वीडियो पर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा कि राजनीति को खेलों से बिल्कुल अलग रखना चाहिए।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- IND W vs PAK W: महिला टीम भी नहीं मिलाएगी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ, 5 अक्टूबर को कोलंबो में महामुकाबला |