रइया में शॉर्ट सर्किट से घर का करीब 20 लाख का सामान जलकर राख (फोटो: जागरण)  
 
  
 
  
 
संवाद सूत्र, रइया। रइया में रात को शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई और नकदी, कपड़े, जेवर, बिजली के उपकरण आदि समेत करीब 20 लाख मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित हरजीत सिंह राजू, गुरमीत सिंह मिंटू पुत्र स्वर्गीय सिंह आरे, निवासी फेरुमान रोड, रइया ने बताया कि रात करीब 8 बजे उन्होंने ऊपर वाले घर में खाना खाया और नीचे वाले घर में सोने ही वाले थे कि 8:40 बजे उनके घर के सामने खड़ी रेहड़ी के मालिक ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके ऊपर वाले घर में आग लग गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
जब उनका बुटीक है। वहां पर कपड़े का काम था और कमरे में ढेर सारे कपड़े होने के कारण आग बहुत जल्दी लग गई। जब उन्होंने इस घटना के बारे में रइया पुलिस चौकी में फोन किया, स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड को फोन करने पर डेरा ब्यास से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं।patna-city-politics,Bihar Election 2025, Bihar Vidhan sabha Chunav, Bihar Assembly Election 2025, Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Nitish Kumar successor,Bihar Assembly Elections 2025,JDU Bihar President,Umesh Singh Kushwaha,Prashant Kishor challenge,Tejashwi Yadav criticism,Bihar news     
 
पड़ोसियों और स्थानीय पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि आग लगने से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें तीन लाख नकद, करीब 10 लाख के कपड़े, करीब 5 लाख के गहने, फर्नीचर, बिजली के उपकरण जिनमें एलईडी, पंखे, बच्चों के पासपोर्ट, रजिस्ट्रियां, आधार कार्ड, मोटरसाइकिल की आरसी, अन्य दस्तावेज व अन्य शामिल हैं।  
 
  
 
उन्होंने बताया कि अगर आग पर काबू न पाया जाता तो काफी लकड़ियां जल जातीं क्योंकि नीचे आरा लगा हुआ था और फिर काफी नुकसान हो जाता।  
 
   |