अवैध पिस्तौल समेत एवीटी स्टाफ ने पकड़ा आरोपित (जागरण फोटो)  
 
  
 
  
 
अवैध पिस्तौल समेत एवीटी स्टाफ ने पकड़ा आरोपित  
 
जागरण संवाददाता, जींद। एवीटी स्टाफ ने सिंगवाल गांव के पास एक युवक को अवैध पिस्तौल समेत काबू किया है। आरोपित की पहचान गांव सिंगवाल निवासी जसबीर उर्फ कूका के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।panchkoola-state,Chandigarh news,Rampal contempt of court,High Court contempt case,Rampal arrest,2014 Rampal case,Contempt of court,Haryana news,Rampal supporters,Court orders,Punjab and Haryana High Court,Haryana news    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
एवीटी स्टाफ प्रभारी उप-निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम एएसआइ रविंद्र सिंह के नेतृत्व में हथो चौक नरवाना के पास मौजूद थी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव सिंगवाल गांव निवासी जसबीर उर्फ कूका अवैध पिस्तौल रखता है। वह इस समय हथो गांव से सिंगवाल गांव की तरफ पैदल जा रहा है।  
 
  
 
पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत मौके पर पहुंचकर जसबीर को काबू कर लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्तौल तथा एक रौंद बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  
 
   |