युवा कर्मचारियों में तेजी से बढ़ रहा है हृदय रोग का खतरा रिपोर्ट (Picture Credit- Freepik)  
 
  
 
  
 
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिल की बीमारी इन दिनों तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही हैं। पहले जहां बुजुर्ग की चपेट में आते थे, वहीं अब युवा भी तेजी से कई गंभीर दिल की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
इस रिपोर्ट में पाया गया कि देश के 35 से 45 वर्ष के कर्मचारियों में हार्ट डिजीज का खतरा 70 फीसदी बढ़ गया है। इस रिपोर्ट के लिए 30,000 से ज्यादा कर्मचारियों का डाटा इस्तेमाल किया गया। आइए जानते हैं रिपोर्ट के बारे में विस्तार से-  
 
  
क्या कहती है रिपोर्ट  
 
रिपोर्ट के मुताबिक युवाओं में हार्ट डिजीज के मामलों में 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इसके प्रमुख कारणों में लंबे समय तक तनाव और बिजी वर्क शेड्यूल शामिल हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी पता चला कि छोटे शहरों के कर्मचारियों की तुलना में मेट्रो सिटीज में काम कर रहे लोगों को ज्यादा खतरा है, क्योंकि यहां मौजूद 65 फीसदी कर्मचारी रोजाना 30 मिनट से भी काम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं।  
 
  
 
बिना किसी फिजिकल एक्टिविटी के लंबे समय तक स्क्रीन के सामने बैठे रहने की वजह से मेट्रो सिटीज में काम करने वाले एम्पलाइज की दिल की सेहत के लिए खतरा तेजी से बढ़ रहा है।  
क्यों बढ़ रहा हार्ट डिजीज का खतरा?  
 
दिल से जुड़ी बीमारियों की बढ़ोतरी के प्रमुख कारणों में खराब डाइट, एक्सरसाइज की कमी, स्क्रीन का लगातार इस्तेमाल और खराब शेड्यूल शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि ज्यादा मात्रा में प्रोसेस्ड फूड खाने और बिगड़ती स्लीप रूटिंग ने हेल्दी आदतों को तेजी से बिगाड़ दिया है, जिससे युवा एम्पलाइज में दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है।  
 
  
वर्कप्लेस पर कैसे रखें दिल का ख्याल  
 
वर्कप्लेस पर अपने दिल की सेहत का ख्याल रखने के लिए लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करना जरूरी है। अपनी आदतों में सुधार, कॉर्पोरेट पॉलिसीज में बदलाव और एक हेल्दी वर्क एनवायरमेंट की मदद से दिल को हेल्दी बनाया जा सकता है। इसके अलावा कुछ और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है-  
  
 - हार्ट अटैक का खतरा कम करने के लिए सबसे पहले स्ट्रेस को मैनेज करना बेहद जरूरी है। इसलिए स्ट्रेस कम करने वाली वर्कशॉप, माइंडफूलनेस प्रैक्टिस और मेंटल हेल्थ प्रोग्राम में हिस्सा लेना चहिए। 
 
  - रोजाना थोड़े समय के लिए ही सही, लेकिन फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें। कुछ मिनट की वॉक भी आपके दिल को हेल्दी बनाने में काफी मदद कर सकते हैं। 
 
  - इसके अलावा अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखें। आपकी डाइट हार्ट हेल्थ पर सीधा असर डालती है। इसलिए अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स शामिल करें। 
 
  - साथ ही ऑफिस में लगातार स्क्रीन के सामने बैठने से बचें। बीच-बीच में थोड़ी देर के ब्रेक जरूर लेते रहें, ताकि लगातार बैठे रहने का पैटर्न तोड़ा जा सके। 
 
    
 
यह भी पढ़ें- युवाओं में बढ़ रहा सबसे ज्यादा हार्ट अटैक का खतरा, जानिए क्या है वजह  
 
  
 
यह भी पढ़ें- खाने-पीने से जुड़ी ये 4 आम आदतें बढ़ा देती है हार्ट अटैक का रिस्क, वक्त रहते कर लें सुधार  
 
Soruce:  
 |