ग्रामीण आवास प्लस योजना के लाभपात्र तृतीय किस्त के लिए शीघ्र करें आवेदन (File Photo)  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, भिवानी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण आवास प्लस योजना के लाभार्थी तृतीय किस्त के लिए शीघ्र आवेदन करें।  
 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस के तहत 507 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के तौर पर 45000 रुपए व 303 लाभार्थियों को 60000 रुपयेकी द्वितीय किस्त दी जा चुकी है। अब तृतीय किस्त की राशी 33000 रुपए जारी किए जाने है।kasganj-common-man-issues, funeral of old man, funeral dispute, son servant family, old man funeral, dispute over funeral, funeral last rites, old man death, family dispute, kasganj news, crime news, police investigation,Uttar Pradesh news    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
इसके लिए सभी लाभार्थी शीघ्र अपने-अपने संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि डीआरडीए कार्यालय इन लाभार्थियों को शीघ्र मकान बनाने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है।  
 
  
 
   |