क्रैश बैरियर चोरी मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार (File Photo)  
 
  
 
  
 
संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। बीबीएमबी कॉलोनी थाना क्षेत्र के तहत भग्यार नामक स्थान से क्रैश बैरियर चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।  
 
लोक निर्माण विभाग धनोटू में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता शुभम ने अपनी शिकायत में बताया कि भग्यार में रखे सरकारी क्रैश बैरियर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तवारू राम (उम्र 27 वर्ष) और पवन कुमार (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है।kanpur-city-general,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,gas dasgas,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,train delays Kanpur,train route changes,Lucknow yard work,Ayodhya Vande Bharat Express,Kanpur Central Station,Indian Railways news,Uttar Pradesh news    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
दोनों आरोपित कुटली गांव, डाकघर पोड़ाकोठी, तहसील निहरी के निवासी हैं। दोनों आपस में सगे भाई हैं। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर चोरी के मकसद को लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।  
 
  
 
   |