search

दिल्ली समेत यूपी-बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने 5 राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

LHC0088 2025-11-25 13:37:15 views 556
  

दिल्ली में हल्के कोहरे और धुंध के साथ हुई सुबह। फोटो - पीटीआई



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर का महीना लगभग बीतने वाला है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में सर्दियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की स्थिति बन रही है। अगले 24 घंटे के भीतर अंडमान सागर में मौसम अचानक करवट ले सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मौसम विभाग के अनुसार, आज बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 25-29 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 25-27 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल और माहे में भी तेज बरसात का अनुमान जताया गया है।

IMD ने 30 नवंबर तक आंध्र प्रदेश, केरल और पुडुचेरी के भी तटीय इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में समुद्र पूरे उफान पर रहेगा, जिससे मछुआरों और पर्यटकों को तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।

  
पहाड़ी राज्यों में गिरेगा तापमान

उत्तर भारत की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में तापमान तेजी से लुढ़क रहा है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पारा अभी से रिकॉर्ड तोड़ने लगा है। मौसम विभाग ने आज भी श्रीनगर, नैनीताल और देहारदून समेत मनाली और शिमला में तापमान तेजी से कम होने का अनुमान लगाया है।

  

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का मजा उठाते पर्यटक। फोटो- एएनआई
दिल्ली में सांसों का संकट बरकरार

दिल्ली में गिरते तापमान के साथ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। राजधानी में भी मौसम जल्द ही करवट ले सकता है, जिससे दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड का एहसास होने वाला है। हालांकि, इस बीच दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 के पार पहुंच गया है, जिससे लोगों का सांस लेना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है।

  

दिल्ली में धुंध के साथ हुई सुबह की शुरुआत। फोटो - पीटीआई
यूपी कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से कम हो गया है। इस लिस्ट में कानपुर, इटावा, बाराबंकी, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर का नाम शामिल है। IMD के अनुसार, अगले हफ्ते तक तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो सकता है।

  

यूपी के प्रयागराज में गंगा नदी पर आए प्रवासी पक्षियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। फोटो- पीटीआई
बिहार में सर्द हवाओं से बढ़ेगी ठंंड

बढ़ती ठंड के साथ बिहार के कई हिस्से कोहरे के चपेट में आने लगे हैं। पटना समेत आसपास के कई जिलों में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है। IMD के अनुसार, उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बिहार से सटे पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी ठंड का एहसास बढ़ने लगा है।

  

पश्चिम बंगाल में ठंड से बचने की कोशिश में बैठे बच्चे। फोटो- पीटीआई
राजस्थान-एमपी में भी पड़ेगी सर्दी

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी ठंड का एहसास होने लगा है। IMD का कहना है कि जयपुर और भोपाल में न्यूयनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-हरियाणा की तरफ बढ़ रही इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, कई उड़ानें रद
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148093

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com