deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

रेल यात्री से पानी की बोतल का एक रुपए ज्‍यादा लेना वेंडर को पड़ा महंगा, रेलवे ने लगाया भारी-भरकम जुर्माना_deltin51

LHC0088 2025-10-2 22:06:36 views 1075

  रेल यात्री से पानी की बोतल का एक रुपया अधिक लेना वेंडर को महंगा पड़ा।





जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेल यात्री से पानी की बोतल का एक रुपया अधिक लेना वेंडर को महंगा पड़ा। रेलवे ने वेंडर पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला है। दरअसल जीएसटी घटने के बाद रेलवे ने रेल नीर और अनुमोदित अन्य ब्रांड की सीलबंद पानी की बोतलों पर एक रुपये की कमी कर दी थी। अब 15 की जगह 14 रुपये की पानी की बोतलें बेचने के आदेश 22 सितंबर से प्रभावी हो गया है। इस बीच लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों को 15 रुपये में ही पानी की बोतलें बेचे जाने का मामला सामने आया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



यात्री अब्दुर्राब ने लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से पानी की बोतल खरीदी तो दुकानदार ने 15 रुपये मांगे। यात्री ने इसकी शिकायत इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कर दी। रेलवे ने जांच की तो मामला सही पाया गया। इस पर वेंडर के ऊपर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।  

उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में पानी के दामों की ही अधिक वसूली के पिछले एक साल में 97 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इसमें जांच के बाद सत्तर से अधिक मामलों में रेलवे ने शिकायत सही पाए जाने पर वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की है। ambedkarnagar-general,Ambedkarnagar news,bank fraud,online theft,financial crime,police investigation,cybercrime,bank account,fraud case,Uttar Pradesh crime,crime news,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news   


एक माह में 38 शिकायतें

यात्रियों से पानी ही नहीं कई और वस्तुओं के अधिक दामों की वसूली हो रही है। उनसे शीतल पेय, खानपान की वस्तुओं के अलावा ट्रेनों में खाने के अधिक दाम वसूलने की पिछले एक महीने में 38 शिकायतें दर्ज की गई हैं। पंजाब मेल के यात्री ने 90 रुपये की जगह खाने के 140 रुपये वसूलने की शिकायत की थी।  



इसी तरह लखनऊ स्टेशन के स्टालों पर भी अधिक वसूली की शिकायत उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इंटरनेट मीडिया एकाउंट एक्स पर दर्ज हो रही हैँ। इन शिकायतों की निगरानी के लिए रेलवे ने एक विशेष सेल गठित किया है। यह सेल ही शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की संस्तुति करता है।  

यह भी पढ़ें- यूपी के इस ज‍िले में 91 करोड़ से बनेगा एक और पुल, हजारों क‍िसानों को होगा बड़ा फायदा

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66383