deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Tata Capital IPO में निवेश बनाएगा मालामाल या साबित होगा घाटे का सौदा? पैसा लगाने से पहले जानिए अरुण केजरीवाल की राय_deltin51

cy520520 2025-10-2 21:36:33 views 1170

  Tata Capital IPO में निवेश बनाएगा मालामाल या साबित होगा घाटे का सौदा?





नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में जल्द एक बड़े आईपीओ की एंट्री होने जा रही है। टाटा कैपिटल आईपीओ का सभी निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 6 अक्टूबर को उनका ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। अगर आप भी इस आईपीओ को लेकर उलझन में है, तो चलिए हमारे एक्सपर्ट अरुण केजरीवाल से समझते हैं कि इसमें पैसा लगाना चाहिए या नहीं। लेकिन इससे पहले आईपीओ के बारे में बेसिक डिटेल्स देख लेते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Tata Capital IPO बेसिक जानकारी

  • पब्लिक इश्यू- 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर
  • प्राइस बैंड- 310 रुपये से 326 रुपये
  • इश्यू साइज- 15,512 करोड़ रुपये
  • फ्रेश इश्यू- 21 करोड़ शेयर (कीमत 6846 करोड़ रुपये)
  • ऑफर फोर सेल- 26.58 करोड़ शेयर (कीमत 8665 करोड़ रुपये)


अब जानते हैं कि इस आईपओ को लेकर एक्सपर्ट अरुण केजरीवाल क्या कह रहे हैं?


अरुण केजरीवाल ने क्या कहा
अनलिस्टेड मार्केट में चल रही कीमत से कम क्यों रखा गया प्राइस बैंड?

सबसे पहले उन्होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में अनलिस्टेड मार्केट टाटा कैपिटल के आईपीओ का भाव 1100 रुपये प्रति शेयर के बीच में चल रहा था। इसके साथ ही इसने करीब 700 रुपये प्रति शेयर के आसपास का लो रिकॉर्ड बनाया था। अगर आप उस प्राइस को देखकर मौजूदा प्राइस बैंड को देखें तो आपको निराशा होगी।



उस समय जो अनलिस्टेड मार्केट में टाटा कैपिटल के आईपीओ का प्राइस चल रहा था, वे सही नहीं था। लेकिन अब जो प्राइस बैंड दिया गया है वे काफी प्राइस डिस्कवरी और साइंटिफिक तरीके से डिमांड को देखकर रखा गया है। हालांकि लोगों के मन में ये सवाल जरूर रहेगा कि अनलिस्टेड मार्केट में 700 से 800 रुपये में चल रहा भाव या 310 रुपए और 326 रुपये वाला प्राइस बैंड आईपीओ के लिए कौन-सी कीमत सही है?


शेयर होल्डर्स का पैटर्न क्या है?

अरुण केजरीवाल ने बताया कि टाटा ग्रुप के  शेयर होल्डिंग पैटर्न में आपको ये चीज देखने को मिलेगी कि उसमें रिटेल शेयर होल्डर्स की संख्या में मात्रा काफी बड़ी होती है। उनकी होल्डिंग हमेशा कम रहेगी, लेकिन शेयर होल्डर की गिनती में उनकी एक बहुत बड़ी मात्रा है।
मार्केट कैप कितना हो सकता है?

अरुण केजरीवाल का कहना है कि जहां तक मार्केट कैप का सवाल है, तो ये एनबीएफसी के तीसरे नंबर पर आ सकती है।Vikram Sood RAW,US-Pakistan relations,Operation Sindoor controversy,Donald Trump Pakistan,Indian economic growth,Deep State influence,America-Pakistan relations,Pakistani army chief Asim Munir,Research and Analysis Wing,India-US relations   


टाटा कैपिटल क्या क्या करती है?

यह फाइनेंस बिजनेस के कई वर्टिकल्स में है। जैसे हाउसिंग फाइनेंस, कंज्यूमर लोन, रिटेल फाइनेंसिंग, एसएमई लोन. इंडस्ट्री लोन (बड़े कॉरपोरेट लोन) इत्यादि बोलते हैं।
लिस्टिंग के बाद क्या होगा?

3 और 6 महीने के बाद जब सभी शेयर्स लॉक इन में से निकल जाएंगे, तो इसमें एक दबाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि जिन्होंने इस आईपीओ में प्री अप्लाई किया है, उन निवेशकों ने इसके 700 रुपये, 750 रुपये, 1000रुपये, 1100 रुपये सभी भाव देखे हैं।



सरल भाषा में कहा जाए तो लिस्टिंग के बाद, जब-जब ये चढ़ेगा, इससे निवेशकों द्वारा बेचा जा सकता है।
क्या हमें इसे खरीदना चाहिए?

इस सवाल पर अरुण केजरीवाल कहते हैं कि इस खरीद सकते हैं, लेकिन ये सोचकर निवेश न करें कि आपको जमकर मुनाफा होगा। अगर आपको अच्छा मुनाफा होता है, तो सही है। लेकिन अगर उम्मीद से कम लाभ मिले, तो इसे एक साल के लिए होल्ड करके रखें। जितना मार्केट से रिटर्न मिल जाता है, उतना आपको भी मिल जाएगा।



(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

“ आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67378
Random