जिले में पीएम आवास के लिए 67,518 आवेदन, सत्यापन में कई अपात्र भी मिले  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन करने वालों का इंतजार इस माह खत्म हो जाएगा। ग्राम्य विकास विभाग के अनुसार दीवाली पर योजना के तहत चयनित लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त पहुंच जाने की उम्मीद है। जिले से कुल 67,518 आवेदन हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
इनमें सर्वाधिक 10, 503 आश्रयविहीन परिवार बेलघाट ब्लाक के हैं। इसी तरह खजनी में 5,956 और बड़हलगंज में 4,945 परिवारों ने आवेदन किया है। अगस्त में ही सत्यापन का कार्य पूरा किया जाना था लेकिन, कुछ राज्यों के पीछे रहने की वजह से केंद्र सरकार ने सत्यापन की अवधि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी।  
 
  
 
ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक दीपक सिंह ने बताया कि योजना के तहत 33,779 लोगों ने खुद ही आवेदन किया था। इन्हीं आवेदकों का सत्यापन किया जाना था। इस दौरान कितने आवेदन निरस्त हुए इसकी वास्तविक जानकारी नहीं हो पाई है क्योंकि सीधे पोर्टल पर फीडिंग की गई है। जो पात्र पाए गए हैं, उन्हें जल्द ही आवास की पहली किस्त मिल जाएगी।  
 
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में घर का सपना होगा पूरा, दीवाली तक शुरू होगी कुश्मी एन्क्लेव के फ्लैटों की बुकिंगbhubanehwar-general,Puri Jagannath Temple,Suna Besha,Vijayadashami celebrations,Lord Jagannath,Golden attire,Religious festival,Hindu traditions,Odisha temple,Jagannath culture,Divine adornment,Odisha news     
 
  
 
  
 
यह धनराशि मिलेगी  
 
  
 
आवास के लिए 1.20 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें पहली किस्त के तौर पर 40 हजार, दूसरी किस्त के तौर पर 70 हजार व आखिरी और तीसरी किस्त के तौर पर दस हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 237 रुपये की दर से 90 दिन के मानदेय के तौर पर 21, 330 रुपये और यदि पूर्व में शौचालय नहीं है तो पंचायतराज विभाग से 12 हजार रुपये मिलेंगे।  
 
  
 
   |