deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मांधना ने इंस्टाग्राम से हटाए शादी से जुड़े सारे पोस्ट! बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के परिवार का आया बयान

cy520520 Yesterday 02:47 views 920

Smriti Mandhana Wedding: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के कारण भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मंधाना और पलाश की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी थी। इसके बाद सोमवार सुबह खबर आई कि स्मृति के पिता के बीमार पड़ने के बाद अब उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई है।



इन तमान खबरों के बीच, खबर है कि स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं। उन्होंने कथित तौर पर ये तब डिलीट की जब उनके पिता श्रीनिवास और बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल हॉस्पिटल में भर्ती थे। हालांकि, पलाश को अब छुट्टी मिल गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) के मुताबिक, डिलीट किए गए पोस्ट में भारतीय महिला टीम की दिग्गज क्रिकेटर का प्रपोजल वीडियो और शादी से जुड़ा कंटेंट शामिल है।



खबर में कहा गया है कि मंधाना की टीममेट जेमिमा रोड्रिग्स और श्रेयंका पाटिल ने भी अपने सोशल मीडिया से शादी वाली अनाउंसमेंट वीडियो हटा दिया है। हाल के दिनों में मंधाना की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हालांकि शादी के सभी पोस्ट, सगाई के अनाउंसमेंट, रील और प्रपोजल वीडियो हटा दिए गए हैं। लेकिन पलाश के साथ उनकी पहले की कैज़ुअल तस्वीरें इंस्टाग्राम पर हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ethiopia-hayli-gubbi-volcano-erupts-after-10000-years-impacting-india-many-flights-are-canceled-article-2292476.html]Hayli Gubbi Volcano: इथियोपिया में फूटे ज्वालामुखी का दिल्ली तक असर, फ्लाइट सर्विस प्रभावित
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:41 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jharkhand-weather-today-fog-wreaks-havoc-in-ranchi-4-indigo-flights-diverted-article-2292442.html]Jharkhand Weather Today: रांची में कोहरे का कहर! इंडिगो की 4 फ्लाइट डायवर्ट
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 8:21 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ed-freezes-assets-worth-rs-520-crore-linked-to-real-money-gaming-firms-winzo-and-gameskraft-decision-taken-after-investigation-article-2292430.html]ED ने रियल-मनी गेमिंग फर्म WinZO और Gameskraft से जुड़ी 520 करोड़ रुपये की संपत्ति की फ्रीज, जांच के बाद लिया गया फैसला
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 7:45 PM

जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा सगाई का वीडियो हटाने से फॉलोअर्स के बीच चर्चा और तेज हो गई है। मंधाना के पिता और पलाश मुच्छल के हॉस्पिटल में भर्ती होने से उनके फैंस टेंशन में हैं। परिवार ने कंफर्म किया है कि मंधाना की हालत स्टेबल है। उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने 23 नवंबर को ऑफिशियली सेरेमनी कैंसिल करने की घोषणा की थी। लेकिन इस बात की कोई कंफर्मेशन नहीं है कि सेलिब्रेशन कब फिर से शुरू होगा।



इस बीच, मशहूर इंडियन प्लेबैक सिंगर और पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने सोमवार को अपने भाई की स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने पर एक बयान दिया। उन्होंने फैंस और मीडिया से परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है।



उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “उन दोनों की शादी स्मृति मांधना के पिता की तबियत के कारण ही टली है, आप सभी हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखिए।“ इससे एक दिन पहले मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सुबह में जब स्मृति मंधाना के पिता नाश्ता कर रहे थे उसी समय उनकी तबियत खराब होने लगी थी। हमने थोड़ी देर इंतजार किया कि शायद सामान्य वे सामान्य हो जाएं। लेकिन, सुधार न होता देख उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।“



उन्होंने आगे कहा, “मंधाना अपने पिता के बहुत नजदीक हैं। इसलिए अपने पिता के पूरी तरह ठीक होने तक उन्होंने शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।“ मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी सांगली में 23 नवंबर की शाम 4 बजे होने वाली थी।



शादी सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में होने वाली थी। शादी के लिए मंधाना परिवार लंबे समय से तैयारियों में जुटा हुआ था। कई दिनों से शादी की रस्में चल रही थीं। महिला क्रिकेट टीम की अधिकांश क्रिकेटर इस समय सांगली में ही मौजूद हैं।



ये भी पढ़ें- करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के \“ही-मैन\“ अलविदा, धर्मेंद्र के निधन से सिनेमा से लेकर सियासत तक शोक



मंधाना की संगीत सेरेमनी पिछले दिन हुई थी। इस मंधाना अपने परिवार और महिला क्रिकेट टीम की अन्य क्रिकेटरों के साथ गाना गाते और डांस करते तस्वीरें एवं वीडियो वायरल हो रही थीं। शादी स्थगित किए जाने के बाद मेहमानों को वापस भेजा जा रहा है। सजावट हटाने का काम भी चल रहा है। मंधाना के पिता की तबियत पूरी तरह ठीक होने के बाद फिर से शादी की तारीख तय की जाएगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124074