deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi AQI: राजधानी में प्रदूषण चरम पर, AQI 391 पर पहुंचा, धुंध ने बढ़ाई चिंता

cy520520 The day before yesterday 14:47 views 967

Delhi AQI: राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को और बिगड़ गई और गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई, क्योंकि हवा की कम गति और गिरते तापमान के कारण प्रदूषक सतह के पास ही फंस गए। जिस वजह से दिन भर धुंध छाई रही, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ीं और दृश्यता कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का शाम 4 बजे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI), जिसे दिन का मानक मानते हैं, 391 रहा, जो शनिवार के 370 से अधिक है। शुक्रवार को यह 364 था। सभी आंकड़े ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं।



केंद्र की एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) के पूर्वानुमान आने वाले दिनों में थोड़ी राहत की संभावना जता रहे हैं। EWS ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा, “बुधवार तक हवा का स्तर बेहद खराब रहने की संभावना है। अगले छह दिनों के पूर्वानुमान भी इसी श्रेणी में बने रहने के संकेत दे रहे हैं।“



CPCB के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 50 या उससे कम होने पर हवा को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 400 के पार होने पर गंभीर माना जाता है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/i-am-now-in-fear-blo-alleges-threat-over-dispute-in-filling-up-voter-s-sir-form-in-west-bengal-tmc-article-2291472.html]पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता ने BLO को धमकाया, 97 साल के वोटर का SIR फॉर्म भरने को लेकर विवाद, हुआ गिरफ्तार
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:54 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/it-s-nation-s-loss-wing-commander-namansh-syal-s-father-says-india-lost-a-promising-pilot-article-2291402.html]\“देश ने एक होनहार पायलट खो दिया, ये देश की क्षति है\“, तेजस हादसे में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:01 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/number-one-growth-in-bengal-voter-turnout-in-north-dinajpur-increased-by-105-percent-in-23-years-article-2291337.html]बंगाल में नंबर-1 ग्रोथ, 23 साल में उत्तर दिनाजपुर में मतदाता 105% बढ़े
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 8:31 AM

दर्ज किए गए तीन गंभीर वायु दिवस



इस सीजन में अब तक दिल्ली में 11, 12 और 13 नवंबर को तीन गंभीर वायु दिवस दर्ज किए गए हैं। रविवार शाम 4 बजे, CPCB के आंकड़ों से पता चला कि राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 19 गंभीर श्रेणी में और शेष 20 बहुत खराब श्रेणी में थे। वजीरपुर (AQI 464) सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका रहा, उसके बाद विवेक विहार (AQI 458) और रोहिणी (AQI 457) का स्थान रहा।



शांत सतही हवाएं और लंबी सर्दियों की रातें, जो प्रदूषकों को जमा होने देती हैं, राजधानी की बिगड़ती हवा के मुख्य कारण बने हुए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। रात और सुबह के समय हवाएं धीमी रहने की संभावना है, जो दिन में 5-10 किमी/घंटा तक थोड़ी बढ़ सकती हैं।



रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम और शनिवार के 11.8 डिग्री सेल्सियस से कम होकर 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के 27.3 डिग्री सेल्सियस के बाद सामान्य से कोई बदलाव नहीं था।



सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस का अनुमान- IMD



IMD का अनुमान है कि सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और मंगलवार व बुधवार को 8-10 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मंगलवार तक अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किए जाने की संभावना है, बुधवार को इसमें और गिरावट संभव है।



IMD ने कहा कि अगले तीन दिनों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति प्रदूषकों के फैलाव में और बाधा डाल सकती है और शहर पर धुंध छाई रह सकती है।



यह भी पढ़ें: Delhi AQI: लगातार जहरीली बनी हुई है दिल्ली की हवा, नोएडा में 413 AQI के साथ हालात सबसे बदतर; पॉल्यूशन को लेकर इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124095