deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

23 साल लिव-इन, 41 की उम्र में शादी... Ashlesha Savant ने संदीप बसवाना संग वृंदावन के मंदिर में लिए सात फेरे

cy520520 The day before yesterday 14:37 views 129

  

अनुपमा की बरखा उर्फ अश्लेषा सावंत ने रचाई शादी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के मशहूर कपल अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने 23 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अब शादी रचा ली है। दोनों का इश्क \“क्योंकि सास भी कभी बहू थी\“ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से शुरू हुआ था और फिर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

23 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने हाल ही में शादी रचाई। अश्लेषा और संदीप की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबा हुआ दिख रहा है।
अश्लेषा-संदीप ने रचाई शादी

अनुपमा एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने 16 नवंबर 2025 को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में शादी की। यह शादी बहुत प्राइवेट थी और सिर्फ परिवार व करीबी लोग शामिल हुए थे। कपल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं।

  

41 साल की अश्लेषा सावंत ने पाउडर पिंक कलर की साड़ी पहनी और मिनिमल ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया। उन्होंने अपना मेकअप भी सटल रखा। वह ब्राइडल लुक में खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, संदीप आइवरी कलर की शेरवानी में जच रहे थे।
संदीप की मिसेज बन खुश एक्ट्रेस

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अश्लेषा सावंत ने कैप्शन में लिखा, “और बस ऐसे ही हमने मिस्टर और मिसेज के रूप में एक नए चैप्टर में एंट्री की। ट्रेडिशन ने हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली। हम सभी आशीर्वादों के लिए शुक्रगुजार हैं। मैं बस कहना चाहती हूं जस्ट मैरिड।“

यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में शिफ्ट हुईं Jasmine Bhasin, बेडरूम में Aly Goni को दिया बड़ा सरप्राइज

  
        View this post on Instagram

A post shared by 𝑨𝒔𝒉𝒍𝒆𝒔𝒉𝒂 🧿 (@ashleshasavant)

शादी के सवालों से थक गया था कपल

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में संदीप बसवाना ने बताया कि वह शादी के सवाल से थक चुके थे। उन्होंने कहा, “इतने सालों से साथ रहने के बावजूद शादी क्यों नहीं कर रहे हैं, ऐसे सवालों के जवाब देते-देते हम थक गए थे। मेरे मन में, अश्लेषा और मैं हमेशा से शादीशुदा थे।“ कपल ने कहा कि वह नए फेज में एंट्री करने से काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम एक्टर को डेट करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, नफरत फैलाने वालों पर भड़कीं, कहा- \“शर्म करो\“
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124170
Random