50 जहाजों के काफिले में कुछ अज्ञात जहाज शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा के लिए खाद्य सामग्री लेकर जा रहे यूरोपीय देशों के गैर सरकारी संगठनों के 50 जहाजों के काफिले में कुछ अज्ञात जहाज शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच काफिले को गाजा के नजदीक न पहुंचने देने के लिए इजरायली युद्धपोतों ने समुद्र में घेराबंदी कर ली है।
संचार व्यवस्था बाधित
काफिले के जहाजों की संचार व्यवस्था को भी बाधित किए जाने की सूचना है। खाद्य सामग्री लेकर गाजा जा रहे गैर सरकारी संगठनों के जहाजों के काफिले में कई देशों के सांसद, मानवाधिकार संगठनों के सदस्य और कई प्रमुख लोग हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में खूब उड़ रहा सेना प्रमुख मुनीर का मजाक, ट्रंप को दुर्लभ खनिज दिखाने पर कहा जा रहा \“सेल्समैन\“
इनके साथ स्वीडन की पर्यावरण सुधार कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी हैं। इन लोगों ने चर्च के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण करने के सुझाव को मानने से इन्कार कर दिया है।gorakhpur-city-crime,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,ggdfg,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Dussehra Shobhayatra Security,Gorakhnath Temple Procession,Yogi Adityanath Security,Anti Drone System Deployment,ATS Commando Deployment,Gorakhpur Police Arrangements,Uttar Pradesh news
इजरायली प्रस्ताव को लेकर टेंशन
ये इजरायल के उस प्रस्ताव को भी नहीं मान रहे हैं जिसमें कहा गया है कि राहत सामग्री को किसी इजरायली बंदरगाह पर उतार दिया जाए और वहां से इजरायली सेना उसे गाजा पहुंचा देगी।
इजरायल पहले ही कह चुका है कि गाजा में युद्ध जारी है और वहां पर जाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। यह पुष्ट नहीं हो पाया है कि काफिले की सुरक्षा के लिए तैनात इटली और स्पेन के युद्धपोत अब उसके साथ हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें- \“पहले इजरायल हुआ गाजा प्लान पर तैयार, फिर दी हमास को चेतावनी\“, नेतन्याहू से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप
 |