तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रामगढ़ताल पुलिस ने बड़गो न्यू कालोनी वार्ड नंबर 11 की रहने वाली बसंती देवी का जेवर समेत बैग लेकर भागने वाले ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी गए जेवरात व बैग बरामद कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित की पहचान रामगढ़ताल थाना के रानीबाग निवासी देवेन्द्र कुमार के रूप में हुई। जो मूलरूप से सिकरीगंज के मलाव का रहने वाला है। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपित चालक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बसंती देवी सोमवार शाम घर में रखे सात लाख रुपये कीमत के जेवरात को बैग में रखकर संतकबीरनगर निवासी बहन के घर जा रही थी। मौलवी चक से उसने रुस्तमपुर ढाला जाने के लिए ई-रिक्शा पकड़ा।new-delhi-city-general,New Delhi City news,cycle theft New Delhi,bicycle thieves arrested,Budh Vihar police,Rohini district police,stolen bicycles recovery,crime news Delhi,cycle theft investigation,New Delhi crime,arrest of cycle thieves,Delhi news
यह भी पढ़ें- केला कैसे बन रहा सेहत के लिए खतरनाक? एक ही दिन में बदल रहा कई रंग, सामने आया ये बड़ा \“खेल\“
रास्ते में दुर्गा प्रतिमा देखकर वह पूजा करने के लिए रिक्शा से उतर गईं। इसी बीच मौका पाकर चालक उनका बैग लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पास में लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले। फुटेज में ई-रिक्शा चालक की तस्वीर कैद हो गई है।
थाना प्रभारी नितीन रघुराथ श्रीवास्तव ने बताया कि सीसी कैमरे की मदद से ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गए जेवरात बैग समेत बरामद कर लिया गया।
 |