जब्त पटाखे को ट्रैक्टर पर ले जाती पुलिस
जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला पुलिस ने बुधवार की रात सेक्टर-18 मार्केट में अवैध पटाखा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारा और वहां से लाखों रुपये की पटाखों की खेप जब्त की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अधिकारियों का कहना है कि जब्त पटाखों का मूल्य आकलन किया जा रहा है और छापामारी अभियान अब भी जारी है।यह कार्रवाई पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अग्नि’ के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य जि लेभर में अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों और खतरनाक बारूदनुमा सामान पर पूरी तरह शिकंजा कसना है।
गोदाम का मालिक अभी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है।स्थानीय लोगों में भारी मात्रा में पटाखे मिलने से दहशत है। लोग कह रहे हैं कि घनी आबादी वाले इलाकों के बीच ऐसे खतरनाक सामान रखा जाना कभी भी बड़ा हादसा बन सकता था।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार की रात सुंदरगढ़ पुलिस जिले के बीरमित्रपुर थाना क्षेत्र में 12 घंटे लंबी छापामारी के दौरान पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के अवैध पटाखे ज़ब्त किए थे।All India DGP-IGP Conference,Chhattisgarh Police Conference,Naxal Anti Operation,Internal Security,Cyber Security,Amit Shah,Narendra Modi,Maoist Affected Areas,Bastar Division Chhattisgarh,Drug Smuggling Control
लगातार हो रही इन बरामदगियों से स्पष्ट है कि राउरकेला और सुंदरगढ़ ज़िले में अवैध पटाखा कारोबार गहराई तक फैला हुआ है। जिसे खत्म करने के लिए पुलिस ने आपरेशन अग्नि के तहत सख्ती और तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें- Odisha News: एम्बुलेंस अटकी तो खुद सड़क पर उतरे राउरकेला एसपी, लोग बोले- अधिकारी हो तो ऐसा
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना! देरी से चलेंगी ओडिशा से गुजरने वाली 12 ट्रेनें
 |