बटाला में ई-रिक्शा की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत।
संवाद सहयोगी, बटाला। हाईवे मोड सुचेतगढ़ के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। थाना सेखवां की पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस द र्ज कर लिया है।
जसवंत राए निवासी अहमदाबाद थाना धारीवाल ने बताया कि उसका बेटा राम लाल और उसका दोस्त मंगत मसीह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बटाला से धारीवाल अा रहे थे। वह उनके पीछे मोटरसाइकिल पर जा रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नौशहरा मज्जा सिंह हाईवे वाला पुल पार करके जब उसका बेटा और उसका दोस्त सुचेतगढ़ मोड के पास पहुंचा तो गल्त साइड से अाए तेज रफ्तार ई रिक्शा ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर जा गिरे।
गंभीर जख्मी होने के कारण उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर अारोपित की पहचान का प्रयास शुरु कर दिया है। |