Banyan Tree: बरगद के पेड़ उगने से कौन-से संकेत मिलते हैं (Image Source: AI-Generated)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में कुछ पेड़-पौधे की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है, जिनमें बरगद का पेड़ भी शामिल है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बरगद (Bargad ka Ped) के पेड़ में भगवान विष्णु, भगवान ब्रह्मा और महादेव का वास होता है। इसलिए इसकी की पूजा करने से त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन के लिए बरगद की पूजा करना फलदायी साबित होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बरगद का पेड़ घर में शुभ या अशुभ माना जाता है। साथ ही इस पेड़ (Banyan Tree Puja) के उगने से कौन-से संकेत मिलते हैं। अगर नहीं पता, तो ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में।
(Image Source: AI-Generated)
मिलते हैं ये संकेत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में बरगद के पेड़ का उगना अशुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि घर में इस पेड़ के उगने से परिवार के सदस्यों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है और आर्थिक तंगी हो सकती है।
ऐसा माना जाता है कि घर में बरगद का पेड़ उगने से परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े की समस्या उत्पन्न हो सकती है। साथ ही तनाव बढ़ सकता है। इसके अलावा घर में सुख-शांति का वास नहीं होता है।
बरगद के पेड़ से जुड़े उपाय
कारोबार में मिलेगी सफलता
शनिवार के दिन बरगद के पेड़ की पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद बरगद के पेड़ की जड़ में केसर और हल्दी अर्पित करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से साधक की सभी मुरादें पूरी होती है। साथ ही कारोबार में वृद्धि देखने को मिलती है।
मनोकामना होगी पूरी
मनोकामना पूर्ति के लिए रविवार के दिन बरगद के पेड़ से जुड़ा उपाय करना फलदायी साबित होता है। इस पेड़ के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर उसे बहते हुए पानी में बहा दें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति की मुरादें पूरी होती हैं और शुभ फल की प्राप्ति होती है।
करें ये काम
अगर आपके घर में बरगद का पेड़ उग आया है, तो उसे जड़ से निकाल कर किसी खाली जगह पर लगा दें। इसके बाद उसकी जड़ में जल अर्पित करें।
यह भी पढ़ें- Pitra Dosh Ke Upay: इस दिन पीपल के पेड़ नीचे जलाएं दीपक, पितृ दोष की समस्या होगी दूर
यह भी पढ़ें- Peepal Tree: घर में पीपल का पेड़ उगना शुभ या अशुभ? मिलते हैं ये खास संकेत
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |