खेत की खुदाई में निकले इन शिवलिंग की लोगों ने की पूजा अचर्ना।- जागरण
संवाद सूत्र, दहगवां। ब्लॉक क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मोहसनपुर में खेत की खुदाई के दौरान दो पत्थर स्वरूप शिवलिंग निकलने का दावा किया जा रहा है। इस अनोखी घटना के बाद ग्रामीणों में उत्साह है और लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना में जुट गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव निवासी उमेश के 14 वर्षीय पुत्र अखिलेश ने बताया कि उसे पिछले शुक्रवार को स्वप्न हुआ था कि खेत में शिवलिंग हैं, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। सोमवार की रात फिर उसे वही स्वप्न आया तो उसने अपने दो दोस्तों के साथ खेत में खोदाई की। खोदाई के दौरान जमीन से दो पत्थर स्वरूप शिवलिंग दिखाई दिए। शिवलिंग निकलने की खबर गांव में फैलते ही लोगों की भारी भीड़ खेत पर जुट गई।
dehradun-city-common-man-issues,Dehradun City news,festive season security,police alert,fairground arrangements,Dehradun police,traffic diversions,foot patrolling,SSP Ajay Singh,crime prevention,Diwali security,uttarakhand news
ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। कई शिवभक्तों ने कांवड़ लाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया और भगवान शिव का जयघोष किया। आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु मौके पर पहुंचने लगे और शिवलिंग के दर्शन कर मन्नतें मांगने लगे।
गांव में इस घटना को लेकर धार्मिक माहौल बन गया है। लोग इसे चमत्कार मानते हुए शिवभक्ति में लीन हैं। वहीं, बच्चों के स्वप्न और खेत में शिवलिंग निकलने की चर्चा पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना भी किसी अधिकारी आदि को नहीं दी है।
यह भी पढ़ें- दोबारा पोस्टमार्टम कराने पर स्वजन का हंगामा, बदायूं में फंदे से लटका मिला था विवाहिता का शव
 |