deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

माघ मेले के लिए 2 जनवरी से चलेंगी हमसफर-प्रयागराज एक्सप्रेस, फाफामऊ से दौड़ेगी वंदे भारत

cy520520 2025-11-22 09:36:06 views 298

  



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला 2026 को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। दो जनवरी 2026 से लगातार 47 दिन तक प्रयागराज जंक्शन की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अब सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलेंगी और वहां रुकेंगी भी। इससे जंक्शन पर दबाव कम होगा और यात्रियों को आसानी होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रयागराज एक्सप्रेस (12417) अब जंक्शन की बजाय सूबेदारगंज से चलेगी। वापसी में यह सुबह 6:55 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। इसी तरह प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस (12403) रात 11:15 बजे सूबेदारगंज से रवाना होगी और वापसी में सुबह 4:40 बजे यहां आएगी।

सूबेदारगंज से चलेगी आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस

आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (22438) भी सूबेदारगंज से चलेगी। 12 जनवरी से 25 जनवरी तक यह रात साढ़े बारह बजे रवाना होगी और सुबह 6:15 बजे वापस आएगी। कुछ ट्रेनों का समय थोड़ा बदल गया है, जैसे 22437 और 12275 अब रात 10:35 की बजाय अगले दिन 00:30 बजे रवाना होंगी।

यही नहीं, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनें अब सूबेदारगंज पर रुकेंगी। इनमें नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी (12424/23), नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी (12306/05), नई दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी (12310/09), कोलकाता राजधानी (12301), नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506/05), बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट (12324/23) और आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस (12488/87) शामिल हैं। इन ट्रेनों का ठहराव अब जंक्शन की बजाय सूबेदारगंज पर होगा।

वंदे भारत को भी मिला नया ठिकाना

वंदे भारत को भी नया ठिकाना मिला है। प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत (22550) अब जंक्शन की बजाय फाफामऊ से चलेगी। 13 जनवरी से 25 जनवरी तक यह दोपहर 3:35 बजे फाफामऊ से रवाना होगी और वापसी में 12:55 बजे यहीं आएगी। चोपन- प्रयागराज एक्सप्रेस (13309/13310) अब छिवकी स्टेशन से चलेगी।

लंबी दूरी की दस जोड़ी ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है। दानापुर-उधना, पटना-एर्णाकुलम, छपरा-जालना, पुणे-बनारस, रांची-लोकमान्य तिलक, अहमदाबाद-पटना, सिकंदराबाद-दानापुर, दादर-बलिया, गोरखपुर-दादर और रामेश्वरम-बनारस जैसी ट्रेनें अब प्रयागराज जंक्शन को छोड़कर रामबाग और छिवकी स्टेशनों से गुजरेंगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
122354