deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

नया कलर, मिनिमलिस्ट डिजाइन, एडवांस फीचर्स; Royal Enfield ने लॉन्च किया Himalayan का स्पेशल एडिशन

Chikheang 2025-11-22 01:07:52 views 319

  

Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition  



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर एडवेंचर मोटरसाइकिल हिमालयन का नया वेरिएंट Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition को लॉन्च किया है। इसे हाल ही में EICMA 2025 में ग्लोबली पेश किया गया था। इसे नए कलर के साथ ही नए फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Himalayan माना ब्लैक एडिशन का डिजाइन

इसका डिजाइन Mana Pass से प्रेरित है। यह दुनिया की सबसे ऊंची और चुनौतीपूर्ण मोटरयोग्य रास्तों में से एक है। बाइक को स्टील्थ ब्लैक फिनिश, मैट एलिमेंट्स और मिनिमलिस्ट डिजाइन दिया गया है।
पैरामीटरRoyal Enfield Himalayan Mana Black Edition स्पेसिफिकेशन
इंजनटाइपलिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, DOHC, 4 वाल्व
बोर x स्ट्रोक (मिमी में)84 मिमी x 81.5 मिमी
डिस्प्लेसमेंट451.65 cc
कम्प्रेशन रेश्यो11.5:1
मैक्सिमम पावर39.48 bhp
मैक्सिमम टॉर्क40 Nm
आइडल RPM1300
स्टार्टिंग सिस्टमइलेक्ट्रिक स्टार्ट
लुब्रिकेशनसेमी-ड्राई सम्प
इंजन ऑयल ग्रेड10W40 API SN, JASO MA2, सेमी सिंथेटिक
क्लचवेट मल्टीप्लेट, स्लिप और असिस्ट
गियरबॉक्स6 स्पीड
फ्यूल इंजेक्शनइलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, 42 मिमी थ्रॉटल बॉडी, राइड बाय वायर सिस्टम
चेसिस और सस्पेंशनटाइपस्टील, ट्विन स्पार ट्यूबलर फ्रेम
फ्रंट सस्पेंशनअपसाइड डाउन फोर्क, 43 मिमी
फ्रंट व्हील ट्रेवल200 मिमी
रियर सस्पेंशनलिंकेज टाइप मोनो-शॉक
रियर व्हील ट्रेवल200 मिमी
ब्रेक और टायरटायर्स फ्रंट90/90-21“
टायर्स रियर140/80 R } 17“
ब्रेक्स फ्रंटहाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, 320 मिमी वेंटिलेटेड डिस्क, डबल पिस्टन कैलिपर
ब्रेक्स रियरहाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, 270 मिमी वेंटिलेटेड डिस्क, सिंगल पिस्टन कैलिपर
ABSडुअल चैनल ABS, स्विचेबल
डाइमेंशन्सव्हीलबेस1510 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस230 मिमी
लम्बाई2285 मिमी
चौड़ाई900 मिमी
ऊँचाई1316 मिमी
सीट हाइट860 मिमी
ड्राई वेट181 किग्रा
कर्ब वेट (90\% फ्यूल + ऑयल)195 किग्रा
पेलोड विथ स्टैण्डर्ड इक्विपमेंट199 किग्रा
फ्यूल कपैसिटी17.0 लीटर
इलेक्ट्रिकल्सइलेक्ट्रिकल सिस्टम12 V
बैटरी12 V, 8 Ah
हेडलैंपLED हेडलैंप
टेल लैंपइंटीग्रेटेड टर्न और टेल लैंप, All LED
टर्न सिग्नल लैंपIntegrated turn & Tail Lamp, All LED
अन्य उपकरणराइड मोड्स, USB टाइप C चार्जिंग पॉइंट
क्लस्टर4 इंच TFT डिस्प्ले फोन कनेक्टिविटी के साथ, फुल मैप नेविगेशन (गूगल मैप्स द्वारा संचालित), मीडिया कंट्रोल्स
अन्यफ्यूल कंजम्पशन3.43 लीटर/100 km
\text{CO}_282.82 g/km
पास बाय नॉइज़ (ड्राइव बाय)77 dB A
स्टेशनरी नॉइज़90.0 dB A

एडवेंचर पसंद लोगों के लिए की गई तैयार

  • Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition को उन राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जो हर रास्ते को एक चुनौती के रूप में लेते हैं। इसकी एर्गोनॉमिक्स लंबी दूरी की ऑफ-रोड राइडिंग को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। इसमें फैक्ट्री-फिटेड एडवेंचर किट दी गई है। साथ ही
  • ब्लैक रैली हैंड गार्ड्स और रैली सीट दी गई, जो लंबे समय तक आराम और अतिरिक्त ग्रिप देती है। इसमें रैली फ्रंट मडगार्ड है, जिसे कठिन रास्तों को ध्यान में रखकर दिया गया है। साथ ही ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स भी मिलते हैं।
  
पावरफुल इंजन से है लैस

Himalayan के माना ब्लैक एडिशन में Sherpa 450 इंजन दिया गया है, जो राइड-बाय-वायर तकनीक के साथ आता है। यह इंजन हर तरह के रास्ते के लिए बनाया गया है।
कितनी है कीमत?

Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition की एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये रखी गई है। स्टैंडर्ड Himalayan की एक्स-शोरूम कीमत 3.05 लाख रुपये से शुरू होती है। बुकिंग सभी Royal Enfield डीलरशिप्स, Royal Enfield ऐप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126315