search

काजोल-रानी के बाद अब Dia Mirza का कमबैक, इस हीरो के साथ फरमाएंगी इश्क

Chikheang 2025-11-21 21:31:55 views 1250
  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीया मिर्जा और राहुल भट्ट की ने अपनी अनटाइटल रोमांटिक लव स्टोरी की शूटिंग पूरी कर ली है। जिसे मशहूर इंडो-जर्मन फिल्ममेकर कंवल सेठी ने डायरेक्ट किया है। दो मशहूर टैलेंटेड एक्टर्स के बीच पहली बार साथ काम करते हुए यह फिल्म प्यार, चाहत और इंसानी भावनाओं की एक दिल को छूने वाली और मैच्योर खोज का वादा करती है, जिसमें दो दमदार और कमजोर एक्टर्स एक दिलचस्प लव स्टोरी में साथ आते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दिल छूने वाली है कहानी

सेठी की बेहद पसंद की गई फिल्म ‘वन्स अगेन’ के स्पिरिचुअल सीक्वल पर आधारित, यह कहानी नैनीताल के शांत नजारों में आगे बढ़ती है, जिसमें एक बड़े हो चुके रोमांस की शांत सुंदरता और मुश्किल को दिखाया गया है। अपनी सेंसिटिव, गहरी कहानी कहने के लिए जाने जाने वाले सेठी ने एक बार फिर इमोशनल गहराई को गाने वाले रियलिज्म के साथ मिलाया है और इसे हाल के सालों में इंडियन सिनेमा की सबसे दिल को छू लेने वाली लव स्टोरीज में से एक बताया गया है।

  

यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor की वजह से जब रोई थीं दीया मिर्जा, Mahesh Babu की पत्नी का \“पू\“ की हरकत पर खौला था खून

हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती अंदाजे से लगता है कि यह फिल्म आज के समय के मैच्योर प्यार को एक रिफ्रेशिंग और गहराई से महसूस करने वाला नजरिया देगी। इस फिल्म को कोविद गुप्ता, संजय गुलाटी और अमित सक्सेना ने प्रोड्यूस किया है, जो कोविद गुप्ता फिल्म्स, क्रॉलिंग एंजेल फिल्म्स और स्प्लेंडिड फिल्म्स के बैनर तले बने हैं। क्रॉलिंग एंजेल फिल्म्स ने हाल ही में शुचि तलाटी की अवॉर्ड-विनिंग फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स को सपोर्ट करने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ पाई है। प्रोड्यूसर कोविद गुप्ता भारत के कुछ सबसे जाने-माने स्टूडियो विनोद चोपड़ा फिल्म्स, राजश्री प्रोडक्शंस और बालाजी टेलीफिल्म्स में अपने बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस के साथ इस प्रोजेक्ट को और मजबूत कर रहे हैं, जिससे फिल्म में क्रिएटिव डेप्थ और इंडस्ट्री क्रेडिबिलिटी दोनों आ रही है।
        View this post on Instagram

A post shared by Kovid Gupta Films (@kovidguptafilms)

पहली बार आ रहे साथ

अपनी दिलचस्प कहानी शानदार हिमालयी बैकग्राउंड और दो बेहतरीन कलाकारों के एक साथ आने के साथ, कंवल सेठी की नई फिल्म मॉडर्न भारतीय सिनेमा में एक जबरदस्त और यादगार कहानी होने का वादा करती है। पिछली बार दीया इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की नादानियां में नजर आईं थीं।

यह भी पढ़ें- Dia Mirza ने खरीदी 1.39 करोड़ की BMW iX इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देती है 635km की रेंज
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149042

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com