टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने Nano Banana Pro को लॉन्च कर दिया है। गूगल का यह नया टूल बेहतर एक्यूरेसी और ज्यादा डिटेल्स के साथ इमेज तैयार कर सकता है। यह फोटो एडिटिंग टूल को Gemini 3 Pro सिस्टम में डिजाइन किया गया है। यहां हम आपको गूगल के नए फोटो एडिटिंग टूल Nano Banana Pro के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्या है Nano Banana Pro?
Nano Banana Pro गूगल का नया इमेज जनरेशन मॉडल है, जिसे गूगल ने Gemini 3 Pro पर डेवलप किया है। आप जैसी इमेज में जो कुछ चाहते हैं आपको बस टाइप करना है और यह आपको वैसी ही इमेज बनाकर दे देगा। इसके साथ ही यह आपकी मौजूदा इमेज को भी एडिट कर सकता है। गूगल का कहना है कि यह अपने पुराने वर्जन के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट, एक्यूरेट और क्रिएटिव है।
Nano Banana Pro कैसे काम करता है?
Nano Banana Pro काम करने के लिए Gemini 3 Pro का इस्तेमाल करता है। गूगल का दावा है कि इसकी मदद से यह यूजर्स के निर्देशों को बेहतर तरीके से समझता है। इसके साथ ही यह गूगल सर्च की मदद से रियल इंफॉर्मेशन को यूज कर सकता है।
क्या Nano Banana Pro किसी इमेज में टेक्स्ट लिख सकता है?
गूगल का कहना है कि Nano Banana Pro से आप इमेज जनरेट करने के साथ-साथ किसी इमेज को एडिट भी कर सकते हैं। ऐसे में आप इस टूल की मदद से किसी इमेज में टेक्स्ट लिखने के साथ-साथ छोटे-बड़े पैराग्राफ भी लिख सकते हैं।
Nano Banana Pro के फीचर्स
Google ने अपने ब्लॉग में बताया है कि Nano Banana Pro यूजर्स को इमेज एडिट करने के दौरान ज्यादा कंट्रोल ऑफर करता है। यहां हम इसके फीचर्स के बारे में आपके जानकारी दे रहे हैं। आप कैमरा एंगल चेंज कर सकते हैं। इसके साथ ही लाइट एडजेस्ट करने के साथ-साथ बैकग्राउंड, फोकस और कलर करेक्शन भी कर सकते हैं।
फ्री में कैसे करें इस्तेमाल
Google का यह टूल कई देशों में लाइव हो चुका है। गूगल का कहना है कि इस टूल को Gemini ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्री यूजर्स इस टूल की मदद से लिमिटेड संख्या में इमेज जनरेट कर पाएंगे। Google AI Plus, Pro और Ultra यूजर्स को ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। यह एआई टूल अमेरिका में Google Search के एआई मोड Pro और Ultra यूजर्स के लिए उपलब्ध है।वर्ल्ड वाइड NotebookLM यूजर्स इसे यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Google AI से बनी इमेज को पहचानना होगा आसान, Gemini को मिला नया फीचर |