deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Ludhiana Encounter: बब्बर खालसा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों का लुधियाना में एनकाउंटर, ISI के निर्देशों पर कर रहे थे काम

cy520520 2025-11-21 03:47:17 views 319

Ludhiana Encounter: पंजाब के लुधियाना में पुलिस एनकाउंटर में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े टेरर मॉड्यूल के दो संदिग्ध आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह गोलीबारी दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हुआ। लुधियाना कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पहले एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस एक इनपुट मिला था कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े दो आतंकवादी इस इलाके में हैं।



उन्होंने कहा कि हमने एक जाल बिछाया। अब तक एनकाउंटर में दो संदिग्ध गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों ISI के निर्देशों पर काम कर रहे थे। कमिश्नर ने कहा कि दोनों अपराधियों को हैंड ग्रेनेड इकट्ठा करने और उन्हें तय जगहों पर फेंकने का काम दिया गया था। पुलिस ने मौके से हैंड ग्रेनेड, कुछ पिस्तौल और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।



न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा, “दो क्रिमिनल्स को पकड़ा गया क्योंकि वे कथित तौर पर ग्रेनेड दूसरी पार्टी को देने का प्लान बना रहे थे। ऑपरेशन के दौरान पांच मॉड्यूल पिस्टल और दो चाइनीज ग्रेनेड बरामद किए गए। संदिग्धों की पहचान और वे किस खास घटना का प्लान बना रहे थे। इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी, क्योंकि जांच अभी चल रही है।“




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/maithili-thakur-17-houses-changed-after-complaints-story-of-young-mla-in-bihar-education-and-career-article-2289533.html]Maithili Thakur MLA: पड़ोसियों की शिकायत पर 10 साल में बदले 17 घर, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं युवा विधायक मैथिली ठाकुर की कहानी
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 11:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/piyush-goyal-says-india-will-start-discussion-for-free-trade-agreement-after-bit-with-israel-article-2289526.html]इजरायल के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के बाद FTA के लिए बातचीत शुरू करेगा भारत, पीयूष गोयल ने दी जानकारी
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 10:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/karnataka-congress-crisis-siddaramaiah-says-no-november-revolution-loyal-mla-to-dk-shivakumar-reach-delhi-article-2289508.html]Karnataka Congress Crisis: \“कोई नवंबर क्रांति नहीं\“: सिद्धारमैया ने CM बदलने की चर्चाओं को किया खारिज, डीके शिवकुमार के वफादार मंत्री दिल्ली रवाना
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:04 PM

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि संदिग्धों को कथित तौर पर ग्रेनेड इकट्ठा करने और उन्हें तय जगहों पर फेंकने का काम दिया गया था। यह जाल उन 3 आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर बिछाया गया था। जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था। वे पंजाब, हरियाणा और बिहार के रहने वाले थे। आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं।



फिर जवाबी फायरिंग में उनमें से एक को 3 गोलियां और दूसरे को एक गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर है। बरामदगी में 2 चीनी ग्रेनेड, 5 चीनी पिस्तौल और 50 से ज्यादा कारतूस शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी एक पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर ग्रेनेड इकट्ठा करने और हमला करने आए थे।



पिछले महीने पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। यह मॉड्यूल बीकेएल सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन में बैठे हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय के जरिए चलाया जा रहा था।



कार्रवाई में जालंधर से दो आतंकियों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जबकि उनके पास से 2.5 किलोग्राम IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)/RDX और एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह आईईडी किसी बड़े आतंकी हमले के लिए तैयार किया गया था।



ये भी पढ़ें- Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की कस्टडी में भेजा गया, NIA ने कहा- \“आतंकवादी सिंडिकेट का सदस्य है गैंगस्टर\“



पुलिस ने इस मामले में थाना अमृतसर में यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि मॉड्यूल के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का खुलासा हो सके। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए की गई है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: fishing point Next threads: slot gacor o3 --( haha303

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
121788