deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Perfect Family Trailer: पंकज त्रिपाठी ला रहे जबरदस्त वेबसीरीज, OTT नहीं यहां देख सकेंगे पूरा शो

LHC0088 2025-11-21 01:12:58 views 506

  

परफेक्ट फैमिली की वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की एक्टिंग का मुरीद कौन नहीं है। हर कोई पंकज त्रिपाठी को पसंद करता है। फिर चाहे वो कोई कॉमेडी रोल करें, या फिर कोई इंटेस रोल प्ले करें। अब लीजिए पंकज त्रिपाठी प्रोड्यूसर बन गए हैं और प्रोड्यूसर बनकर अपने पहले प्रोजेक्ट को लेकर आ गए हैं पंकज त्रिपाठी। दरअसल हाल ही में पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग वेबसीरीज परफेक्ट फैमिली का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मजेदार है सीरीज की कहानी
हाल ही में परफेक्ट फैमिली (Perfect Family Trailer) का ट्रेलर आया है। ट्रेलर में एक परफेक्ट परिवार की कहानी नजर आई है। इस सीरीज की कहानी कर्करिया परिवार पर आधारित है। इस सीरीज में जो घरों में लोग होते हैं, वही आपको नजर आएंगे। घर में दादा दादी से लेकर बुआ और मम्मी-पापा तक सभी लोग आपको नजर आएंगे। परिवार के सभी सदस्यों को थैरेपी की जरूरत पड़ती है। सभी थैरेपी लेने भी जाते हैं और थैरेपी लेने पहुंचते हैं नेहा धूपिया के पास, जो इस वेबसीरीज में एक डॉक्टर का किरदार निभा रही हैं। घर में जब लड़ाईयां होती हैं तो इसका असर घर की सबसे छोटी सदस्य पर पड़ता, इसके बाद वो बेहोश हो जाती है। इसके बाद पूरा परिवार डॉक्टर के पास जाता है और फिर यहीं से ऐसा लगता है कि जैसे हर सदस्य की अपनी अलग ही समस्या है और इसी उथल-पुथल के बीच बनी है ये कहानी। मेंटल हेल्थ जैसी गंभीर समस्या को इस वेबसीरीज के जरिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें- Pankaj Tripathi की बेटी सिनेमा में धाक जमाने को तैयार, Lailaaj से डेब्यू कर रहीं आशी त्रिपाठी



  

OTT और थिएटर नहीं यहां रिलीज होगी वेबसीरीज
वेबसीरीज में आपको कई कलाकार नजर आएंगे। मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, और गिरीजा ओक समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। \“परफेक्‍ट फैमिली\“ सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं और यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। यह सीरीज इसी महीने 27 नवंबर को सीधे Youtube पर ही रिलीज होगी। यूट्यूब पर आप इसे JAR Series नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। हालांकि पहले के दो एपिसोड आप फ्री में देख पाएंगे। इसके बाद के एपिसोड्स देखने के लिए आपको 51 रुपए देकर सब्सक्रिप्शन लेना होगा और ये पेमेंट वन टाइम ही रहेगा।

वहीं आपको बता दें कि, अजय राय और मोहित छाबड़ा ने इसका निर्माण किया है तो वहीं इसे सचिन पाठक ने इसे डायरेक्ट किया है। अब देखना ये है कि ओटीटी और थिएटर को छोड़ सीधा यूट्यूब पर आने वाली इस फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते हैं।

यह भी पढ़ें- Pankaj Tripathi की बेटी सिनेमा में धाक जमाने को तैयार, Lailaaj से डेब्यू कर रहीं आशी त्रिपाठी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: regent casino testbericht Next threads: marketing procter and gamble

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
122599