राजेंद्र प्रसाद रोड पर केवल एक दिशा से ही गाड़ियों को मिलेगी आने-जाने की अनुमति
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बढ़ते ट्रैफिक दबाव और बार-बार लगने वाले जाम को देखते हुए राजेंद्र प्रसाद रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। जसवंत सिंह चौक से लेकर राजेंद्र प्रसाद रोड–जनपथ रोड राउंडअबाउट तक वाहनों की आवाजाही अब से वन-वे होगी। यानी इस मार्ग पर केवल एक दिशा से ही गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति होगी। यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आए दिन के ट्रैफिक जाम से थी आफत
ट्रैफिक-मुख्यालय द्वितीय के उपायुक्त शिव केशरी सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि लंबे समय से इस रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी रहती थी। खासकर, कार्यालय आने-जाने के समय यहां वाहनों की कतारें लग जाती थीं, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी बल्कि आम लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही थी।
कई बार इमरजेंसी सेवाओं को भी इस जाम में फंसना पड़ता था। सुरक्षा और सुविधा दोनों को ध्यान में रखते हुए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके और लोगों को राहत मिले।Union Cabinet, Kendriya Vidyalayas, opening of 57 new Kendriya Vidyalayas, AshwiniVaishnaw, Union Education Minister, KV Schools, New KV Schools, New Kendriya Vidyalayas, 57 new Kendriya Vidyalayas, 57 new Kendriya Vidyalayas (KVS), 57 new KVS
थानों पर चस्पा की जाएगी सूचना
अधिकारी के मुताबिक, इस आदेश को लेकर आधिकारिक राजपत्र में सूचना प्रकाशित की जाएगी और इलाके के ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस थानों के नोटिस बोर्ड पर इसे चस्पा किया जाएगा। साथ ही सड़क पर नए नियम को स्पष्ट करने के लिए संबंधित एजेंसियों को अनिवार्य व नियामक संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड लगाने से वाहन चालकों को पहले ही जानकारी मिल जाएगी कि राजेंद्र प्रसाद रोड पर अब केवल एक दिशा में ही गाड़ियों का संचालन होगा।
उल्लंघन पर कटेगा चालान
ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपने रूट की पहले से योजना बना लें। ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, इंटरनेट मीडिया प्लेटफाॅर्म और हेल्पलाइन नंबर पर भी ट्रैफिक स्थिति व वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नए नियम का उल्लंघन करने पर चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के चितरंजन पार्क काली मंदिर में है 48 वर्ष की संस्कृति, बंगाल के बाहर दुर्गा पूजा की सबसे भव्य परंपरा
 |