राजकीय माध्यमिक स्कूलों के नवनियुक्त शिक्षकों को जल्द मिलेगा पहला वेतन
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं को जल्द ही उनका पहला वेतन मिलने वाला है। उम्मीद है कि दीपावली से पहले उनके बैंक खातों में वेतन जमा हो जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि जिन शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन उनके मूल अभिलेखों के सत्यापन में देरी के कारण वेतन नहीं मिला है, उनके भुगतान की प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 543 सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं को आठ मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए थे। इसके बाद ये शिक्षक अपने विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं, लेकिन लंबित सत्यापन रिपोर्ट के कारण उन्हें अब तक वेतन नहीं मिला था।west-champaran-general,Chief Minister Nitish Kumar, West Champaran, West Champaran News, Bihar News,Bihar news
दैनिक जागरण में इस संदर्भ में खबर प्रकाशित होने के बाद इसका संज्ञान लेते हुए निदेशालय ने वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया है।
राजकीय माध्यमिक शिक्षा के अपर शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए निदेशालय प्रयागराज को वेतन भुगतान की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। इस आदेश से उन सभी शिक्षकों को राहत मिली है, जो चार महीने से अपने पहले वेतन का इंतजार कर रहे थे।
 |