deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

GST Collection में उछाल, सितंबर में सरकारी खजाने में आए 1.89 लाख करोड़, इन राज्यों का योगदान सबसे ज्यादा_deltin51

Chikheang 2025-10-2 00:06:40 views 1257

  केंद्र सरकार ने जारी किया सितंबर जीएसटी कलेक्शन का डाटा





नई दिल्ली। जीएसटी दरों में बड़ी कटौती के बाद अब सितंबर जीएसटी कलेक्शन (GST Collection Sep 2025) के आंकड़े आ गए हैं। सरकार की ओर से जारी डेटा के अनुसार, सितंबर में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। अगस्त में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में यह वृद्धि चार महीनों में सबसे तेज़ है। सितंबर में भी उच्च प्रवाह का सिलसिला जारी रहा, जिससे यह लगातार नौवां महीना रहा जब राजस्व 1.8 लाख करोड़ रुपये के स्तर से ऊपर रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



दूसरी तिमाही में कर संग्रह 5.71 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही में 11.7 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में मात्र 7.7 प्रतिशत अधिक है।
इन राज्यों से आया सबसे बड़ा कलेक्शन

जीएसटी कलेक्शन के मामले में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात समेत अन्य राज्य टॉप पर रहे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महाराष्ट्र है, जिसने जीएसटी कलेक्शन में 27,762 करोड़ रुपये का योगदान दिया। लेकिन, कलेक्शन ग्रोथ के मामले में मेघालय पहले पायदान पर रहा। वहीं, सबसे कम जीएसटी कलेक्शन 2 करोड़ रुपये लक्षद्वीप और 29 करोड़ रुपये मिजोरम से आया है।

Mohsin Naqvi, Mohsin Naqvi Hand over Trophy, Asia Cup Trophy, IND vs PAK, Ind vs Pak Final, Asia Cup 2025, मोहसिन नकवी, बीसीसीआई, एशिया कप ट्रॉफी, बीसीसीआई, Asia Cup Trophy Drama, Asia cup Mohsin Naqvi, naqvi asia cup, mohsin naqvi trophy, acc, mohsin naqvi cricket, rajeev shukla, acc meeting, rajiv shukla, mohsin naqvi wife, jay shah, india refuses to accept asia cup trophy, asia cup mohsin naqvi, mohsin naqvi trophy, Asia Cup Trophy Row, asian cricket council,international cricket council,asia   

  
नई दरों के लागू होने के बाद आया डेटा

जीएसटी कलेक्शन का यह आंकड़ा, वस्तु एवं सेवा कर की दरों में कटौती के बाद आया है। 22 सितंबर 2025 से जीएसटी की नई दरें लागू हो चुकी हैं और अब जीएसटी के सिर्फ दो ही स्लैब रखे गए हैं। 28 प्रतिशत और 12 प्रतिशत के स्लैब को हटा दिया गया है और 18 व 5 फीसदी स्लैब में ज्यादातर सामानों को रखा गया है। इस जीएसटी सुधार के साथ ही 90 प्रतिशत से ज़्यादा वस्तुएं लोअर कैटेगरी में आ गई हैं। सितंबर में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है लेकिन, यह अप्रैल में जुटाए गए रिकॉर्ड ₹2.4 लाख करोड़ से कम बना हुआ है। वहीं, जीएसटी की दरों में कटौती के बाद संग्रह में सुस्ती बनी रहने की उम्मीद है।



ये भी पढ़ें- सोने और चांदी में क्यों निवेश नहीं करना चाहते मशहूर निवेशक जिम रोजर्स, क्या बताई वजह?

भारत के केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि जीएसटी में कटौती आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था को गति देने और अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव से बचाने में मदद करेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को भारत के विकास अनुमान को पहले के 6.5 प्रतिशत के मुकाबले बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73396