कालका मंदिर से आ रहे बी फार्मा के छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कालका मंदिर से आ रहे बी-फार्मा के छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। छात्र धौज थाना क्षेत्र के फतेहपुर तगा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके चालक की तलाश शुरू कर दी है। छात्र को कुचलने वाले ट्रक में आलू की बोरिया रखी हुई थीं।
फतेहपुर तगा में रहने वाले देवेंद्र ने बताया कि उनका छोटा भाई देवेंद्र बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। वह मंगलवार को दोपहर में ओखला कालका मंदिर जाने के लिए बाइक से निकला था।
देवेंद्र ने बताया था कि उसके दो दोस्त भी उनके साथ मंदिर जाएंगे। जो तुगलकाबाद के रहने वाले हैं। रात को वापस आते समय दोनों दोस्त तुगलकाबाद में अलग हो गए।GST collection, tax cut, GST cut, GST collection rises, GST collection September, rbi on gst rate cut, business news
रात को करीब 11 बजे सेक्टर-58 में जेसीबी कंपनी के कट के पास ट्रक ने देवेंद्र की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के दौरान सड़क पर भीड़ जमा हो गई।
जिससे घबराकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद के अनुसार चालक की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद की ओमैक्स फॉरेस्ट सोसायटी में नौ लाख की चोरी, दो दिन से गायब घरेलू सहायिका पर शक
 |