सड़क दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत, दूसरा घायल। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में चेक कावूसा में मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार घटना में दो लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जेवीसी बेमिना अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक की पहचान 36 वर्षीय उज्ज्वल दे पुत्र महेंद्र कुमार दे निवासी शंकर टाउन असम के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
deoria-general,Deoria news,Durga Puja tragedy,youths drown,Saryu river accident,Deoria accident,NDRF rescue operation,SDRF rescue,Barhaj news,Lachhuwa village,Durga idol immersion,Uttar Pradesh news
जबकि घायल व्यक्ति की पहचान 22 वर्षीय आमिर अहमद निवासी खानपोरा खाग बड़गाम में हुई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दोनों श्रमिक थे और काऊसा में मजदूरी करके घर लौट रहे थे। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 |