नासा ने जारी की धूमकेतु 3I/ATLAS की अद्भुत तस्वीरें (स्क्रीनग्रैब- @NASA)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नासा ने धूमकेतु 3I/ATLAS की अद्भुत और नई तस्वीरें जारी की है। नासा के 12 से ज्यादा अंतरिक्ष यानों और दूरबीनों ने ली है। जो सबसे नजदीकी और सबसे साफ तस्वीरें हैं। तस्वीरों को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि धूमकेतु हमारे सौरमंडल से भी पुराना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, मंगल, हबल, लूसी और 12 से अधिक NASA यानों व दूरबीनों से ली गई ये सबसे नजदीकी और साफ तस्वीरें हैं। जो वैज्ञानिकों को इसके असामान्य रासायनिक गुणों (जैसे ज्यादा निकल) का अध्ययन करने का मौका देंगी।
कोई तकनीकी संकेत नहीं
तस्वीरों को लेकर NASA अधिकारी निकी फॉक्स ने कहा, “यह बस एक धूमकेतु है – कोई तकनीकी संकेत नहीं।“ यह पिंड पृथ्वी से 170 मिलियन मील दूर रहते हुए भी सूर्य के गुरुत्वाकर्षण से प्रभावित हो रहा है।
नासा ने बुधवार, 19 नवंबर को धूमकेतु 3I/ATLAS की तस्वीरें जारी कीं। मंगल ग्रह के पास नासा के कई अंतरिक्ष यानों ने इस धूमकेतु की तस्वीरें ली थीं। लेकिन अमेरिका में 43 दिनों के शटडाउन के कारण ये तस्वीरें गुप्त रखी गईं थी। जिसे अब जारी किया गया है।
तस्वीरों को लेकर नासा के वरिष्ठ अधिकारियों ने अब एलियन से जुड़ीअफवाहों को खारिज कर दिया है और इस बात पर जोर दिया है कि यह वस्तु बिल्कुल धूमकेतु की तरह व्यवहार करती है, भले ही इसमें कुछ असामान्य रासायनिक अनुपात दिखाई देते हों।
ऐसी कोई चीज नहीं देखी
नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर अमित क्षत्रिय ने बताया कि यह वस्तु बस एक धूमकेतु है और उन्होंने आगे कहा, “यह देखने और व्यवहार करने में भी धूमकेतु जैसा ही है।“ वहीं, नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के एसोसिएट प्रशासक निकी फॉक्स ने कहा कि हमने निश्चित रूप से कोई तकनीकी संकेत या ऐसी कोई चीज नहीं देखी है, जिससे हमें विश्वास हो कि यह धूमकेतु के अलावा कुछ और था।
LIVE: See the latest images of comet 3I/ATLAS, the third object we\“ve ever seen passing through our solar system from elsewhere in the galaxy.
We’re sharing what we know about this visiting comet, how we’re studying it, and what we can learn from it. https://t.co/3nAF1HmQ3S— NASA (@NASA) November 19, 2025 |