प्रेमी मसीदल ने सोमन की हत्या कर कुएं में फेंक दी थी लाश।- मृतका की फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हरदोई। संडीला के मारूफपुर की सोनम का भरा पूरा परिवार था, लेकिन एक धोखे से लगी कॉल से वह फरेबी मसीदल के ऐसे प्रेमजाल में फंसी कि घर परिवार ही नहीं उसकी दुनिया ही चली गई। धोखे का अहसास होने पर घर जाने की जिद पर अड़ी सोनम की उसके प्रेमी ने हत्या कर ऐसी जगह फेंका कि उसका कुछ पता ही नहीं चलता। वह तो क्षेत्राधिकारी संडीला की सक्रियता से राजफाश हो गया और सोनम का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस उनका डीएनए परीक्षण कराएगी। वहीं इतने जटिल मामले का राजफाश करने पर एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शशीचंद्र की पत्नी सोनम का एक सात वर्ष का पुत्र भी है। परिवार के साथ वह घर में रहती थी, लेकिन एक दिन गलती से उसका फोन मसीदल को लग गया। जैसा कि जांच में सामने आया कि दोनों एक दूसरे को पहचानते नहीं थे, तो सोनम ने फोन काट दिया। मसीदल ने थोड़ी देर बाद फिर फोन कर बात करने की कोशिश की और यही क्रम धीरे-धीरे चलने लगा और फिर दोनों की बातचीत होने लगी।
मसीदल ने सोनम को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। छह अगस्त को सोनम बेटे के लिए बोतल लेने के लिए घर से निकली और संडीला में उसे मसीदल मिल गया, जहां से वह अपने साथ ले गया। मसीदल के जाल में फंसी सोनम की जैसी दो वर्ष से कोई जानकारी नहीं मिली। वैसे उसका कभी पता नहीं चलता। इतने शातिर तरीके से मसीदल ने उसकी हत्या कर कुआं में शव फेंका था।bhubanehwar-general,Odisha Police SI Exam Scam,Police SI Exam Fraud,SI Exam Arrests,SI Exam Postponed,Crime Branch Investigation,Odisha Exam Irregularities,SI Exam Bribery Case,Police Recruitment Scam,Odisha Police Recruitment,SI Exam Corruption,Odisha news
मोबाइल से ही सोनम प्रेम जाल में फंसी थी और मोबाइल से ही उसकी हत्या का राजफाश हो गया। विवेनाधिकारी सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह के दिमाग में दोनों की बातचीत खटती और उन्होंने राजफाश कर लिया। पुलिस के अनुसार कॉल डिटेल निकाली गई तो सोनम और मसीदल की काफी कॉल निकलीं। छह अगस्त को मसीदल की लोकेशन संडीला में मिली। फिर सोनम और उसकी लोकेशन माधौगंज मिली, जिसके बाद दोनों की लोकेशन साथ-साथ दिल्ली और फिर गांव तक मिलती रही।
मोबाइल नंबर से ही पुलिस मसीदल के परिवार तक पहुंच गई। वह तो नहीं मिला, लेकिन उसके पिता अयूब और भाई समीदल पुलिस के हाथ लग गए। पहले वह लोग गुमराह करते रहे, लेकिन फिर पूरा राज खोल दिया, उनकी निशानदेही पर ही सोनम का कंकाल मिला। इतने जटिल हत्याकांड का राजफाश करने पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस टीम का हौंसला बढ़ाते हुए 20 हजार का नकद पुरस्कार दिया।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या कर जंगल में अजगरों के पास कुएं में फेंकी लाश, दो साल बाद इस हाल में मिली; यूपी का चौंकाने वाला कांड
 |