बढ़े प्रदूषण को कम करने के लिए बहादुर शाह जफर मार्ग पर पानी का छिड़काव करता स्मॉग गन। चंद्र प्रकाश मिश्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सांसों पर संकट गहराता जा रहा है। राजधानी में धुंध की मोटी परत छाए रहने के साथ हवा बृहस्पतिवार (20 नवंबर) को भी खतरनाक स्थिति में बनी हुई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के दर्ज किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 399 रिकॉर्ड किया गया है। पंजाबी बाग इलाके के आस-पास एक्यूआई \“गंभीर\“ कैटेगरी में 439, आनंद विहार में 420, बवाना में 438, बुराड़ी में 414, जहांगीरपुरी में 451 और वजीरपुर में 477 दर्ज किया गया है।
बढ़े प्रदूषण में भारत मंडपम में मास्क लगाकर जाते लोग। चंद्र प्रकाश मिश्र
इसके अलावा अलीपुर में एक्यूआई 366, चांदनी चौक में 418, आईटीओ में 400, द्वारका में 411, नरेला में 392 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में 348 गाजियाबाद के वसुंधरा में 430, इंदिरापुरम में 428 और गुरुग्राम सेक्टर-51 में 342 दर्ज किया गया है। इससे पहले, बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता \“\“गंभीर\“\“ श्रेणी के करीब पहुंच गई थी और शहर का औसत एक्यूआई बढ़कर 392 दर्ज किया गया था।
कहां कितना है एक्यूआई?
इलाका एक्यूआई
वजीरपुर
477
पंजाबी बाग
439
आनंद विहार
420
बवाना
438
बुराड़ी
414
जहांगीरपुरी
451
अलीपुर
366
चांदनी चौक
418
आईटीओ
400
द्वारका
411
नरेला
392
नोएडा सेक्टर-62
348
गाजियाबाद (वसुंधरा)
430
गाजियाबाद (इंदिरापुरम)
428
गुरुग्राम सेक्टर-51
342
उल्लेखनीय है कि सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई \“अच्छा\“, 51-100 \“संतोषजनक\“, 101-200 \“मध्यम\“, 201-300 \“खराब\“, 301-400 \“बहुत खराब\“ और 401-500 \“गंभीर\“ होता है।
यह भी पढ़ें- AQI आंकड़ों के बाद अब दिल्ली में प्रदूषकों की हिस्सेदारी पर उठे सवाल, गलत साबित हो रहे DSS के पूर्वानुमान
यह भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में अभी नहीं लगे ग्रेप चार के प्रतिबंध, सीएक्यूएम ने जारी किया स्पष्टीकरण
यह भी पढ़ें- स्मॉग वाली जहरीली हवा के बीच दिल्ली में GRAP-4 लागू होने का मचा शोर, अब CAQM ने बयां कर दी सारी सच्चाई
यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी सुबह, 9 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा |