शादी में शराब पीने के बाद मारपीट, पत्थरबाजी में एक घायल (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। सदर थाना क्षेत्र के गांव वरालू में शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पत्थरबाजी और मारपीट तक पहुंच गया। शिक्षा विभाग में कार्यरत अश्वनी कुमार ने बताया कि 25 और 26 सितंबर को गांव में एक शादी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कार्यक्रम के बाद विपन कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार और वह खुद शराब पीने के लिए सड़क किनारे बैठ गए।शराब पीने के बाद विपन और अनिल में कहासुनी हो गई। विपन ने पत्थर उठाकर अनिल के जबड़े पर वार कर दिया।jff 2025, jagran film festival 2025,aahana kumra, Radheshyam Pipalwa, Sharad Mittal, anup soni,phule, Papa’s Film, Agar Magar Kintu Lekin Parantu, Opening Movie His Story of Itihas, movies screening in jff, jff in meerut, bollywood latest update
इसी बीच जब अश्वनी ने बीच-बचाव किया तो विपिन ने उस पर भी पत्थर फेंक दिया, जिससे उसकी नाक, दाहिने हाथ और टांग में चोट लग गई। गाली-गलौच और धक्का-मुक्की से माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी मामलों की पुष्टि एसपी भगत सिंह ने की है।
 |