परीक्षा के बाद तीन नाबालिग लड़कियां गायब, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया बरामद।
संवाद सहयोगी, कादियां। कस्बे के एक स्कूल में सोमवार को परीक्षा देने के बाद तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालात में गायब हो गईं। इससे स्वजन चिंतित हो गए और पुलिस को सूचना दी। यह घटना कादियां बटाला रोड की बताई जाती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लड़कियां परीक्षा देने के बाद घर वापस जा रही थीं, परंतु घर नहीं पहुंची। स्कूल वालों ने बताया कि बच्चों ने परीक्षा दी थी और वे परीक्षा समाप्त होने के बाद घर के लिए चली गई थीं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई।Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Bihar Mahasamar, Bihar Election 2025, Bihar Vidhan sabha Chunav, Bihar Assembly Election 2025
एसएचओ गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के लगभग सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की और 12 घंटों के भीतर लड़कियों को ढूंढ निकाला और सुरक्षित रूप से उनके माता-पिता को सौंप दिया। लड़कियों की उम्र 17, 12 और नौ वर्ष है।
सभी के सही सलामत मिल जाने पर उनके परिवारों ने पुलिस का आभार जताया है। बताया जाता है कि ये लड़कियां कादियां के बाहर से बरामद हुई हैं। पुलिस की जिम्मेदारी और समय पर की गई कार्रवाई के कारण ही बच्चियों को ढूंढकर उनके परिवारों तक पहुंचाया जा सका है।
 |