IMDB 2025 की मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में शामिल हुईं ये 25 भारतीय फिल्में, छावा और पठान को नहीं मिली जगह

deltin33 2025-10-1 20:42:57 views 1012
  IMDB 2025 की मोस्ट पॉपुलर 25 फिल्में/ फोटो- IMDB





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आईएमडीबी ने हाल ही में मोस्ट पॉपुलर फिल्मों और एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 1 जनवरी 2000 से लेकर 31 अगस्त 2025 तक के बीच रिलीज हुई उन फिल्मों को रखा गया है, जिन्हें ऑडियंस ने पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा देखा है और पसंद क्या है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आईएमडीबी ने उन्हें उनके पेज व्यूज के हिसाब से रैंक किया है। यह रिपोर्ट 130 फिल्मों पर आधारित है, जिनमें हर साल रिलीज हुई पांच फिल्में शामिल हैं, जिन्हें डेटासेट कहा जाता है। आईएमडीबी ने इस लिस्ट में उन फिल्मों के बारे में भी बताया जिनकी पिछले पांच सालों में imdb पर वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी बिल्कुल भी कम नहीं हुई।  किस एक्टर की सबसे ज्यादा फिल्मों के सिर आईएमडीबी 2025 की मोस्ट पॉपुलर फिल्म का ताज सजा और कौन बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कारोबार के बावजूद इस लिस्ट में शामिल होने से चूक गईं चलिए देखते हैं।  


इस एक्टर की फिल्में हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर

आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में सबसे ज्यादा जिस अभिनेता की फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है, उसमें बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान की सबसे ज्यादा फिल्में हैं। 90 से 2010 तक शाह रुख खान का हिंदी सिनेमा में बोलबाला रहा है, वह जो भी फिल्म लाए वह आज Gen-Z की भी फेवरेट हैं।

यह भी पढ़ें- 2 घंटे 30 मिनट की फैमिली ड्रामा OTT पर बनी मस्ट वॉच, 7.1 IMDb रेटिंग के साथ मचा रही है धमाल



  

शाह रुख खान की टोटल 7 फिल्मों ने टॉप रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में पिछले  25 सालों में किन फिल्मों ने दुनियाभर की ऑडियंस के दिलों पर राज कर IMDB मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है, चलिए देखते हैं:  


ये हैं 25 सालों की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट:
2000मोहब्बतें
2001कभी खुशी कभी गम
2002देवदास
2003कल हो ना हो
2004वीर-जारा
2005ब्लैक
2006धूम 2
2007तारे जमीन पर
2008रब ने बना दी जोड़ी
20093 इडियट्स
2010माई नेम इज खान
2011जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
2012गैंग्स ऑफ वासेपुर
2013द लंचबॉक्स
2014पीके
2015बाहुबली: द बिगिनिंग
2016दंगल
2017बाहुबली 2: द कन्क्लूजन
2018केजीएफ: चैप्टर 1
2019दिल बेचारा
2020पुष्पा: द राइज
2021केजीएफ: चैप्टर 2
2022एनिमल
2023पुष्पा 2: द रूल
2024एनिमल
2025सैयारा

पांच साल तक आईएमडीबी पर बनी रही पॉपुलैरिटी

आईएमडीबी ने अपनी इस लिस्ट में उन भारतीय फिल्मों के बारे में भी बताया, जिनकी पेज व्यूज के आधार पर पांच साल बाद भी IMDB पर लोकप्रियता बनी रही। हालांकि, इस लिस्ट में केवल 2020 से पहले रिलीज हुई फिल्में शामिल हैं, जिनमें अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर सबसे ऊपर है, जिन्हें पांच साल बाद भी लोग लगातार टीवी और ओटीटी पर देख रहे हैं।  



  

इसके अलावा IMDB पर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली फिल्मों में विरुमंडी, बैंगलोर डेज, मसान,प्रेमम, बरेली की बर्फी और रत्सासन शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि विक्की कौशल की 750 करोड़ रुपए कमाकर 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनी \“छावा\“ मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई और उसे सैयारा ने पीछे छोड़ दिया। वहीं शाह रुख खान की जवान और पठान भी \“एनिमल\“ से पॉपुलैरिटी के मामले में हार गई।  



यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर \“ठन ठन गोपाल\“ निकली ये फिल्म OTT पर कर रही नंबर 1 पर ट्रेंड, ढाई घंटे में मिलता है फुल थ्रिल
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com