deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

ऐतिहासिक! कुराकाओ FIFA World Cup में क्‍वालीफाई करने वाला बना सबसे छोटा देश, हैती के 52 साल का इंतजार हुआ खत्‍म

cy520520 2025-11-19 18:37:06 views 823

  

कुराकाओ ने जमैका के खिलाफ खेला ड्रॉ



स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कोनकाकाफ फुटबॉल इतिहास में एक बेहतरीन पल देखने को मिला। कुराकाओ के छोटे कैरेबियाई द्वीप फीफा वर्ल्‍ड कप में क्‍वालीफाई करने वाला सबसे छोटा देश बना। कुराकाओ की कुल आबादी 1,56,000 है।

कुराकाओ ने मंगलवार को जमैका के खिलाफ किंग्‍सटन में 0-0 से ड्रॉ खेला और अमेरिका, कनाडा व मैक्सिको में 2026 फाइनल्‍स के लिए जगह सुरक्षित की। यह नतीजा कुराकाओ के पक्ष में कड़ी मेहनत के बाद आया। जमैका ने अधिकांश समय मैच में दबदबा बनाया और दूसरी हाफ में तीन बार गोल करने के अवसर बनाए। आखिरी मिनट में तो पेनाल्‍टी का मौका भी चला गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, जेरेमी एंटोनीस ने बॉक्‍स के अंदर डुजुआन रिचर्ड्स को गिरा दिया था, जिसके लिए सेल्‍वाडोरान के रेफरी इवान बार्टन ने पेनाल्‍टी का इशारा भी कर दिया था, लेकिन वीएआर ने इस फैसले को बदल दिया, जिसके दम पर कुराकाओ अपना सपना पूरा कर सका।
ब्‍ल्‍यू वेव का कमाल

कुराकाओ को नीदरलैंड्स के रणनीतिकार डिक एडवोकाट ने कोचिंग दी थी। हालांकि, पारिवारिक आपातकालीन स्थिति के चलते वो मैच में शामिल नहीं हुए थे। कुराकाओ, जिसे ब्‍ल्‍यू वेव भी कहा जाता है, वो जमैका से एक अंक आगे था।

उसके 6 मैचों में 12 अंक थे। कुराकाओ वर्ल्‍ड कप में पहुंचने वाला सबसे छोटा देश बना और उसने आईसलैंड (2018 में 3,50,000 आबादी) को पीछे छोड़ा। यह कीर्तिमान पहले एडिशन में संभव हो पाया, जिसमें 48 टीमें नजर आएंगी।
हैती ने भी खत्‍म किया सूखा

वैसे, मंगलवार को एक और बड़ा कारनामा हुआ। हैती, जिसे राजनीतिक अशांति के चलते अपने घरेलू मैच कुराकाओ में खेलने के लिए बाध्‍य होना पड़ा, उसने 1974 के बाद पहली बार वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालीफाई किया। हैती ने निकारागुवा को 2-0 से मात देकर यह कारनामा किया।

लुशियस डॉन डीडसन और रुबेन प्रोविडेंस के गोल की बदौलत हैती ने निकारागुवा को मात देने में सफलता प्राप्‍त की। वहीं, होंडुरस और कोस्‍टा रिका के बीच मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा, जिससे हैती ग्रुप सी में 11 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया।

इस बीच पनामा ने एल सेल्‍वाडोर को 3-0 से मात देकर फाइनल ऑटोमेटिक कोनकाकाफ बर्थ सुरक्षित की। इस तरह सुरीनेम की उम्‍मीदें खत्‍म हुई जबकि वो प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी थी। बहरहाल, कुराकाओ की बात करें तो वर्ल्‍ड कप उनके लिए असंभव सपना था, जो हकीकत में बदलने जा रहा है। यह कीर्तिमान द्वीप, कैरेबियाई और विश्‍व फुटबॉल सभी के लिए है।

यह भी पढ़ें- ‘फिट रहा तो खेलूंगा अगला FIFA World Cup…’, Lionel Messi ने अपने बयान से फैंस को किया खुश

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2026: फीफा वर्ल्ड कप के लिए फैंस बेसब्र, टिकटों की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड, लाखों लोगों ने पक्की की सीट

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2026: 5.25 लाख की आबादी वाला Cape Verde खेलेगा फुटबॉल विश्व कप, क्वालिफाई कर रचा इतिहास
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
118646