search

Cancelled Train: कोहरे का कहर! एक दिसंबर से 48 से ज्यादा ट्रेनें रद, कई के आने-जाने की संख्या होगी कम

Chikheang 2025-11-19 12:36:53 views 767
  

पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद। फाइल फोटो  



जागरण संवाददाता, पटना। सर्दियों (Winter 2025) में पड़ने वाले भीषण कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किए हैं। एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक कई ट्रेनों को पूरी तरह रद (Train Cancel) कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों की आवृत्ति घटाई गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके अलावा कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से भी रद रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने इसकी जानकारी दी। रेलवे प्रशासन ने सभी बदलावों की विस्तृत सूची जारी कर यात्रियों से यात्रा से पूर्व समय सारणी अवश्य जांचने की अपील की है।
पूरी तरह रद की गई ट्रेनें (cancelled train list)

रेलवे ने कोहरे की अधिकता वाले तीन महीनों में कुल 24 जोड़ी ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद किया है। इनमें प्रयागराज–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, वीरांगना लक्ष्मीबाई–कोलकाता एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कामाख्या–गया एक्सप्रेस, कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस, हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस, संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस, टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों पर एक दिसंबर से चरणबद्ध तरीके से रद किया जाएगा।
इन ट्रेनों के फेरे होंगे कम

कई महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की गई है। ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस, अजमेर–सियालदह एक्सप्रेस, हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, कोलकाता–अमृतसर एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी–नई दिल्ली एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र–लखनऊ एवं गोरखपुर रूट की एक्सप्रेस ट्रेनें सप्ताह के निर्धारित दिनों में रद रहेंगी। यह व्यवस्था दिसंबर से फरवरी तक लागू रहेगी।
आंशिक रूप से रद ट्रेनें (partially cancelled train list)

दो प्रमुख ट्रेनों — हावड़ा–मथुरा चंबल एक्सप्रेस (12177) और मथुरा–हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (12178) को आंशिक रूप से रद किया गया है। ये ट्रेनें आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच निर्धारित अवधि में नहीं चलेंगी।

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मच गई खलबली, अलीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन रोककर चेकिंग

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर से पहली बार कर्नाटक के लिए चली डायरेक्ट ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर से सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पीछे चली स्पेशल ट्रेन, फिर भी नहीं बची जगह
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149033

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com