पीड़ित ने इस बारे में साइबर थाना मानेसर में केस दर्ज कराया है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर ठगों ने गुरुग्राम में काम करने वाले एक व्यक्ति का फोन हैक कर उसके खाते से कई बार में 4 लाख 39 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस बारे में साइबर थाना मानेसर में केस दर्ज कराया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मूल रूप से मेवात के पुन्हाना में रहने वाले माजिद हुसैन ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पटौदी के बिजली बोर्ड में नौकरी करते हैं।
बीते दिनों जब वह काम पर थे, इस दौरान उनका फोन चलते-चलते हैंग हो गया और उनके फोन कॉल किसी और को फारवर्ड होने लगे। कुछ देर बाद उनका फोन जब रिस्टोर हुआ तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 4,39,000 रुपये किसी ने निकाल लिए। यह रुपये कई बार में निकाले गए।
IRCTC account Aadhaar link, general reservation ticket rules, IRCTC new rules 2025, Aadhaar OTP verification, railway ticket booking change, link Aadhaar to IRCTC, IRCTC account update
पड़ोसी बनकर ट्रांसफर कराए 51 हजार
जासं, गुरुग्राम: साइबर ठगों ने गुरुग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति से फोन कर अपने आप को उसका पड़ोसी बताया और उससे दो बार में 51 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। मानेसर गांव में रहने वाले श्रीभगवान ने मानेसर साइबर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह इंडियन आयल कंपनी में काम करते हैं।
उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उनका पड़ोसी शर्मा बोल रहा है। कहा कि उसे किसी व्यक्ति से रुपये लेने हैं, लेकिन उसका यूपीआई नहीं चल रहा है। उसे अस्पताल में इमरजेंसी है और रुपये देने हैं। इसलिए वह उनके मोबाइल में यूपीआई से कुछ रुपये ट्रांसफर करवा रहा है।
इसके बाद उनके पास 51000 रुपये बैंक खाते में भेजे जाने के टेक्स्ट मैसेज आए। उन्होंने भरोसा करने के बाद ठगों द्वारा दी गई यूपीआई आइडी पर रुपये भेज दिए। जब उन्होंने खाते का बैलेंस चेक किया तो उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
 |