दीप्ति शर्मा ने वनडे में बड़ा रिकॉर्ड बनाया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 59 रन से मात दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारत ने पहले बल्लेबाजी की और बारिश के कारण संशोधित 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत को जीत दिलाने में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।
दीप्ति ने पहले बल्ले से कमाल दिखाते हुए 53 गेंदों में 53 रन की उम्दा पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। उन्होंने अमनजोत कौर (57) के साथ 103 रन की शतकीय साझेदारी करके भारत को मुश्किल स्थिति से उबारकर मजबूती दिलाई। इसके बाद दीप्ति ने गेंदबाजी में कमाल किया और रिकॉर्ड्स बुक में अपना जलवा बिखेरा।
दीप्ति का रिकॉर्ड
दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर के अपने स्पेल में एक मेडन सहित 54 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने चमारी अट्टापट्टू (43), कविशा दिलहारी (15) और अनुष्का संजीवनी (6) को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ दीप्ति शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।dehradun-city-crime,crime,merchant navy sailor missing,dehradun youth missing,singapore china ship route,maritime crime,search and rescue operation,ship disappearance,india crime news,missing person investigation,merchant navy incident,uttarakhand news
दीप्ति शर्मा ने नीतू डेविड का रिकॉर्ड तोड़ा। नीतू डेविड ने 97 पारियों में 141 विकेट झटके थे। दीप्ति शर्मा ने 112 पारियों में 143 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है। झूलन ने 203 पारियों में 255 झटके।
महिला वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय
- झूलन गोस्वामी - 255 विकेट (203 पारी)
- दीप्ति शर्मा - 143 विकेट (112 पारी)
- नीतू डेविड - 141 विकेट (97 पारी)
- नूशीन अल खदीर - 100 विकेट (77 पारी)
- राजेश्वरी गायकवाड़ - 99 विकेट (64 पारी)
प्लेयर ऑफ द मैच
दीप्ति शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम अपना अगला मैच 5 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- IND W vs SL W: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल, भारत ने श्रीलंका को पटखनी देकर किया विजयी आगाज
यह भी पढ़ें- ICC Womens World Cup: ओपनिंग सेरेमनी में दिखा जुबीन गर्ग का जलवा, श्रेया घोषाल ने गाया दिग्गज सिंगर को \“मायाबिनी रातिर\“ गाना
 |