मनीष हत्याकांड में संदिग्धों से पूछताछ जारी, महिला पर स्वजन ने लगाया आरोप
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में ट्रक चालक की हत्या के मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, लेकिन आराेपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जांच में मनीष के साथ शराब पीने वाले युवकों ने हत्या की वारदात से इंकार किया है। लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिला भी बार-बार बयान बदल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जनपद बागपत के गांव बिसौत में रहने वाले दीपक ने आरोप लगाया है कि उनके भाई मनीष की हत्या उसके साथ लिव इ में रहने वाली महिला ने कराई है। हत्या के तुरंत बाद उसने नंदग्राम थाने में तहरीर दी। जबकि उन्होंने महिला पर ही शक जताया था।
पीड़ित का कहना है कि मंगलवार को वह थाने पहुंचे तो महिला को पूछताछ कर छोड़ दिया गया। जब उन्होंने नामजद तहरीर दी तो पुलिसकर्मी उन्हीं से महिला का पता ठिकाना पूछने लगे। दीपक का आरोप है कि महिला और उसके दो साथी उनके भाई की हत्या में शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने इस बात से सिरे से इंकार किया है।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। शीघ्र आरोपित गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।ranchi-general,Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar,Cobra Battalion Jawan Death,Anti-Maoist Operation Saranda,Snakebite Incident West Singhbhum,209 Cobra Battalion,Jharkhand Naxal Operation,Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar,Chattanagara Police Station,Jharkhand news
किशोर ने फांसी लगाकर जान दी
क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के बागू में स्वजन की डांट से नाराज 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे किशोर का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। माैके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। किशोर का परिवार मूल रूप से बदायूं के रामपुर टांडा का रहने वाला है।
 |